डोईवाला:आगामी 22 नवंबर से डोईवाला शुगर मिल में गन्ने का पेराई सत्र शुरु होने जा रहा है. ऐसे में पेराई से पहले ही किसानों ने अपना विरोध जताना शुरू कर दिया है. किसानों का कहना है कि सरकार पहले गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित करे उसके बाद पेराई सत्र की शुरुआत करे. उन्होंने कहा कि वह पेराई सत्र के शुभारंभ में आने वाले मुख्यअतिथि का काले झंडे दिखाकर विरोध करेंगे.
गन्ना सोसायटी डोईवाला में किसानों ने एक बैठक आयोजित की. जिसमें संयुक्त किसान मोर्चा ने निर्णय लिया है कि अगर 22 नवंबर पेराई सत्र से पहले उत्तराखंड सरकार ने 450 रुपये गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित नहीं किया गया तो उन्हें मजबूर होकर आंदोलन करना पड़ेगा और किसान पेराई सत्र में आने वाले गन्ना मंत्री को काले झंडे दिखायेंगे.