डोईवाला:शुगर मिल डोईवाला का गन्ना पेराई सत्र 15 नवंबर के आसपास शुरू होने जा रहा है. लेकिन सरकार की ओर से अभी तक गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित नहीं किया गया है. जिसको लेकर किसानों में नाराजगी है. किसान गन्ने के पेराई सत्र से पहले गन्ने के समर्थन मूल्य की मांग कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि अगर सरकार ने जल्द गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित नहीं किया तो वे शुगर मिल का पेराई सत्र को नहीं चलने देंगे.
किसानों ने कहा कि कई राज्यों की सरकारों ने पिछले साल से बढ़ाकर गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित कर दिया है. लेकिन उत्तराखंड सरकार किसानों की ओर ध्यान नहीं दे रही है. कई सालों से उत्तराखंड सरकार ने गन्ने के समर्थन मूल्य में कोई भी बढ़ोत्तरी नहीं की है और जबकि महंगाई कई गुना बढ़ गई है.