ऋषिकेशःरायवाला के ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली जानवरों के आतंक से परेशान किसानों ने अब जानवरों को भगाने का नया तरीका ढूंढ निकाला है. किसान खेत की बाड़ में साड़ी और धोती लगाकर अपनी फसलों की रक्षा कर रहे हैं. जानवर रंगीन कपड़ों को देखकर खेत में प्रवेश नहीं करते. किसानों का यह उपाय काफी कारगर साबित हो रहा है.
जंगली जानवरों से परेशान किसानों का कहना है कि वन विभाग से गुहार लगाने के बावजूद जब जंगली जानवरों का आतंक कम नहीं हुआ तो उन्होंने यह तरीका इजाद किया. इससे उनकी फसल भी सुरक्षित है और जानवरों का खतरा भी टल गया है.