उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोईवाला: मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के तहत ग्राम स्तरीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम

डोईवाला में कृषि विभाग द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें किसानों को मिट्टी की जांच संबंधी जानकारी के अलावा फसलों में लगने वाले रोगों की जानकारी भी दी गई.

Doiwala Latest News
Doiwala Latest News

By

Published : Feb 13, 2021, 5:36 PM IST

डोईवाला:राजधानी देहरादून के डोईवाला ब्लॉक के अंतर्गत बिचली जौलीग्रांट में कृषि विभाग द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें किसानों को मिट्टी की जांच संबंधी जानकारी के अलावा फसलों में लगने वाले रोगों की जानकारी भी दी गई. कृषि अधिकारियों ने बताया कि किसानों को समय-समय पर फसलों की उपज बढ़ाने और पेड़-पौधों के उपयोग के बारे में जानकारी दी जाती है.

मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के तहत ग्राम स्तरीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम.

इस दौरान कृषि अधिकारी केएस असवाल ने बताया कि सरकार और विभाग द्वारा किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्रों और छूट पर दवाइयां व बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे किसानों को फायदा मिल सके. वहीं, उद्यान अधिकारी निधि ने बताया कि आज बदलते मौसम में ग्लोबल वार्मिंग से सचेत रहने की जरूरत है. ऐसे में किसानों को अपनी जिम्मेदारी अदा करते हुए प्रकृति को हरा-भरा रखने के लिए फलदार पेड़ लगाने की जरूरत है.

पढ़ें- महंत नरेंद्र गिरि ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद भंग होने का किया खंडन

इस मौके पर सभासद राकेश डोभाल ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो रहे हैं. ऐसे कार्यक्रमों से किसानों को उनकी फसलों से अच्छी पैदावार प्राप्त हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details