डोईवाला:राजधानी देहरादून के डोईवाला ब्लॉक के अंतर्गत बिचली जौलीग्रांट में कृषि विभाग द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें किसानों को मिट्टी की जांच संबंधी जानकारी के अलावा फसलों में लगने वाले रोगों की जानकारी भी दी गई. कृषि अधिकारियों ने बताया कि किसानों को समय-समय पर फसलों की उपज बढ़ाने और पेड़-पौधों के उपयोग के बारे में जानकारी दी जाती है.
इस दौरान कृषि अधिकारी केएस असवाल ने बताया कि सरकार और विभाग द्वारा किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्रों और छूट पर दवाइयां व बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे किसानों को फायदा मिल सके. वहीं, उद्यान अधिकारी निधि ने बताया कि आज बदलते मौसम में ग्लोबल वार्मिंग से सचेत रहने की जरूरत है. ऐसे में किसानों को अपनी जिम्मेदारी अदा करते हुए प्रकृति को हरा-भरा रखने के लिए फलदार पेड़ लगाने की जरूरत है.