देहरादून:फरीदाबाद एनआईटी से कांग्रेस विधायक, स्थानीय निकाय और पंचायती राज्य कमेटी के सदस्य पंडित नीरज शर्मा ने कई विषयों को लेकर भाजपा सरकर पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार ने मुख्यमंत्री बदलने के अलावा कोई काम नहीं किया है.
पंडित नीरज शर्मा का कहना है कि देवस्थानम बोर्ड के संबंध में भाजपा सरकार तीर्थ पुरोहितों को और प्रदेश की जनता को गुमराह करने का काम कर रही है. देवस्थानम बोर्ड से संबंधित तीर्थ पुरोहितों के हितों पर कुठाराघात किया जा रहा है. उन्होंने तत्काल देवस्थानम बोर्ड भंग किए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने शासनकाल में प्रदेश को 8 मुख्यमंत्री देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्रदेश में राजनीतिक अस्थिरता फैलाई है.
कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना. उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड में सिर्फ मुख्यमंत्री बदले जा रहे हैं, जबकि विकास को लेकर कोई काम नहीं हो रहा है. राज्य सरकार ने जहां चारों धाम बंद कर रखे हैं लेकिन तमिलनाडु के मंदिर खुले हुए हैं. आज प्रदेश का पर्यटन पूरी तरह से पटरी से उतर चुका है. उन्होंने कहा कि अन्य प्रदेशों में पलायन कर चुके उत्तराखंडियों के हितों के बारे में सरकार ने कुछ नहीं सोचा है.
पढ़ें:श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में MBBS के 122 नए पद सृजित, शासनादेश जारी
उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्रदेश में दो बार सत्ता संभालने के बावजूद अपने शासनकाल में 8 मुख्यमंत्री बना डाले हैं. अभी यह नहीं पता कि भविष्य में और किसे सीएम बनाएंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा को यह पता होना चाहिए कि रामराज्य की बात करने से रामराज्य नहीं बन जाता. बल्कि जो रामचरितमानस में लिखा है उससे राम राज्य आएगा. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी ही राज्य में मजबूत सरकार दे सकती है.