देहरादून:चारधाम यात्रा अप्रैल महीने से शुरू हो रही है. चार धाम यात्रा को देखते हुए उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी ने हेलीकॉप्टर के माध्यम से केदारनाथ जाने वाले यात्रियों के लिए किराए की दरें तय कर दी हैं.फाटा से केदारनाथ जाने के लिए श्रद्धालुओं को 2,360 रुपये प्रति व्यक्ति और सिरसी से केदारनाथ के लिए 2,349 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है.
बता दें कि चारधाम यात्रा सीजन को देखते हुए उड्डयन विभाग ने हेली सेवाओ के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी थी. लिहाजा सोमवार को उड्डयन विभाग ने 9 हेली एविएशन को टेंडर आवंटित कर दिया है. ऐसे में इस बार फाटा, सिरसी, गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए हेलीसेवा संचालित की जाएंगी. हालांकि, फाटा और सिरसी से केदारनाथ तक हेली सेवा के लिए किराए की दरें भी तय कर दी हैं.