उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश पहुंचे मशहूर सिंगर सोनू निगम, कहा- उत्तराखंड से मेरा आध्यात्मिक नाता - singer Sonu Nigam reached Rishikesh

मशहूर सिंगर सोनू निगम पिछले 3 दिनों से उत्तराखंड में हैं. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड की खूबसूरती उन्हें हमेशा आकर्षित करती है और जब भी वह थकान महसूस करते हैं, तो यहां खिंचे चले आते हैं.

ऋषिकेश पहुंचे मशहूर सिंगर सोनू निगम
ऋषिकेश पहुंचे मशहूर सिंगर सोनू निगम

By

Published : Feb 10, 2021, 3:35 PM IST

ऋषिकेश: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम तीर्थनगरी ऋषिकेश पहुंचे. इस दौरान वह यमकेश्वर ब्लॉक के कई पर्यटक स्थलों पर गए. उन्होंने यमकेश्वर में बंजी जंपिंग का लुत्फ उठाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कि मुंबई की भागदौड़ भरी जिंदगी की थकान मिटाने के लिए वह अक्सर उत्तराखंड आते हैं. सोनू निगम ने कहा कि प्रकृति की गोद में आकर सुकून महसूस कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:चारधाम यात्रा की तैयारियां शुरू, व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने में जुटा देवस्थानम बोर्ड

बता दें कि मशहूर सिंगर सोनू निगम पिछले 3 दिनों से उत्तराखंड में हैं. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड की खूबसूरत प्रकृति उन्हें हमेशा आकर्षित करती है और जब भी थकान महसूस करते हैं, तो यहां खिंचे चले आते हैं. सोनू निगम ने बंजी जंपिंग समेत कई साहसिक पर्यटन का लुत्फ उठाया.

यहां उन्होंने एक निजी कार्यक्रम में परफॉर्मेंस भी दी. परफॉर्मेंस के दौरान प्रशंसक उनके गीतों पर जमकर थिरकते नजर आए. उन्होंने बताया कि उनका उत्तराखंड से आध्यात्मिक नाता है. जिसकी वजह से वह यहां आते रहेंगे. 3 दिनों के प्रवास के बाद वह मुंबई लौट गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details