मसूरी: पूरे विश्व में आज यानी 9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस मनाया जा रहा है. डाक सेवाओं की उपयोगिता और इसकी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए हर साल 9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस मनाया जाता है. इसका उद्देश्य ग्राहकों को डाक विभाग के उत्पाद के बारे में जानकारी देना और उन्हें जागरुक करना है. यह दिवस यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन की ओर से मनाया जाता है. इस मौके पर ईटीवी भारत आपको एक ऐसे मसूरी के मशहूर इतिहासकार के बारे में बताने जा रहा है, जिनके पास 40 से 50 साल पुराने डाक टिकट मौजूद हैं.
मशहूर इतिहासकार गोपाल भारद्वाज का कहना है कि डाक सेवा आज भी उतनी ही जरूरी है, जितनी पहले थी. आज से 30-40 साल पहले लोग पोस्ट मैन का इंतजार करते थे, पोस्ट मैन जब चिट्ठी लेकर आता था तो उसका सम्मान किया जाता था. गोपाल भारद्वाज का कहना है कि उनके पास 40 से 50 साल पुराने डाक टिकट मौजूद हैं. इतना ही नहीं उनके पास विभिन्न देशों के डाक टिकट भी हैं.