देहरादून: लखनऊ की शाम-ए-अवध अपनी एक अलग पहचान रखती है. ऐसे ही शाम-ए-दून का भी कोई मुकाबला नहीं है. कोरोना संकट के बीच अनलॉक के दूसरे चरण में ईटीवी भारत आज अपनी इस रिपोर्ट में आपको शाम-ए-दून का दीदार कराने जा रहा है. जिसमें इस बात का भी आकलन किया जाएगा कि आखिर लॉकडाउन के बाद कितनी बदल चुकी है शाम-ए-दून.
बता दें कि प्रदेश की राजधानी में देहरादून एक ऐसा शहर है जहां शाम होते-होते ही खाने के शौकीन लोगों की भीड़ उमड़ने लगती है. देहरादून की पहचान कहे जाने वाले राजपुर रोड शहर का वो मुख्य मार्ग है, जहां पर कई ब्रांडेड शोरूम होने के साथ ही कई जाने-माने फूड स्टॉल्स और रेस्टोरेंट भी मौजूद हैं. ऐसे में पूरे शहर की यही एकमात्र सड़क है. जहां देर रात तक चहलकदमी रहती है.
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को देखते हुए लॉकडाउन चल रहा था. हालांकि, इन दिनों अनलॉक 2 चल रहा है. ऐसे में अब सरकार ने फूड स्टॉल और रेस्टोरेंट को खोले जाने की अनुमति दे दी है. जिसके बाद ईटीवी भारत राजपुर रोड पर 40 सालों से संचालित होने रहे बर्गर हाउस में पहुंचा. ईटीवी भारत से बात करते हुए बर्गर हाउस के संचालक मोहन जोशी ने बताया कि अनलॉक के बीच अब लोग एक बार फिर उनके बर्गर और मिल्क शेक का स्वाद चखने के लिए पहुंचने लगे हैं लेकिन पहले के मुकाबले ग्राहकों की संख्या 70 फीसदी से कम है. उन्हें लगता है कि अगले 6 महीनों के बाद ही उनका व्यापार पहले जैसा हो पाएगा.