मसूरी: लोकप्रिय अंग्रेजी लेखक रस्किन बॉन्ड ने अपनी नई किताब 'सॉन्ग ऑफ इंडिया' में किशोरावस्था और अपनी लेखन यात्रा के संघर्षों को बताया है. 'सॉन्ग ऑफ इंडिया' उनके संस्मरण की चौथी किश्त है. इससे पहले उनके संस्मरण से जुड़ी लुकिंग फाॅर रेनबो (2017), टेल द क्लाउड्स बाई (2017), कमिंग राउंड द माउंटेन (2019) आ चुकी है. 'सॉन्ग ऑफ इंडिया' किताब का विमोचन 20 जुलाई को दिल्ली में हुआ. यह पुस्तक 1951 की पृष्ठभूमि पर लिखी गई है, जब वह देहरादून से इंग्लैंड चले गए थे.
'सॉन्ग ऑफ इंडिया में रस्किन बॉन्ड अपनी किशोरावस्था की कहानी बताते हैं, जब स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद उनकी मां ने उन्हें 1951 में बेहतर भविष्य के लिए इंग्लैंड भेज दिया. वहीं, जाकर उन्होंने किराने की दुकान और फोटो स्टूडियो में काम करते हुए अपनी पहली पुस्तक 'द रूम ऑन द रूफ' लिखी.