उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेटी सुनीति को इंसाफ दिलाने के लिए दर-दर भटक रहे परिजन - विवाहिता की मां सरोज ने की इंसाफ की मांग

देहरादून में एक बेटी के परिजन बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं. परिजनों का आरोप है कि पुलिस कार्रवाई करने से बच रही है. पुलिस पर आरोपियों को बचाने का दबाव बनाया गया है.

Dehradun
देहरादून

By

Published : Jun 8, 2021, 8:11 PM IST

Updated : Jun 9, 2021, 7:33 PM IST

देहरादूनःथाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चंदन नगर में 23 साल की नवविवाहिता ने 2 जून की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मृतका के परिजनों द्वारा अगले दिन पति सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. जिस पर पुलिस ने पति सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बाकी 3 आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए मृतका के परिजन दर-दर भटक रहे हैं.

मृतका की मां का कहना है कि पुलिस ने पोस्टमार्टम की रिपोर्ट को बदल दिया है. क्योंकि मृतका ने आत्महत्या नहीं की है. बल्कि ससुराल वालों ने दहेज के लालच में उसकी हत्या की है.

बेटी सुनीति को इंसाफ दिलाने के लिए दर-दर भटक रहे परिजन

2 महीने पहले हुआ था प्रेम विवाह

बता दें कि 23 वर्षीय सुनीति की शादी दो महीने पहले ही चंदन नगर निवासी गौरव के साथ हुई थी. सुनीति और गौरव ने कोर्ट में प्रेम विवाह किया था. 2 जून की रात गौरव के भाई ने सुनीति के मायके वालों को फोन कर सुनीति की मौत की जानकारी दी थी. वहीं जब सुनीति का भाई सुमित उसके घर पहुंचा तो वहां कोई नहीं था. जबकि सुनीति घर पर मृत पड़ी थी. उसके शरीर पर चोटों के निशान थे.

ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश में बंद गोदाम से संदूक में मिला नर कंकाल, पुलिस के उड़े होश

झगड़े के बाद की आत्महत्या

पुलिस ने सुमित की तहरीर पर पति गौरव, ससुर नंदू, सास पूनम, कपिल, राहुल और शिवराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था. पुलिस के मुताबिक मृतक महिला का पोस्टमॉर्टम 4 जून को करवाया गया. जिसमें मृत्यु का कारण हैंगिंग सामने आया था. मृतक महिला के पति गौरव, जेठ कपिल और राहुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी गौरव ने बताया कि 2 जून की रात किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया था. जिसके कारण गौरव ने अपनी पत्नी सुनीति की पिटाई की. इसके बाद गुस्से में आकर सुनीति ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी.

मृतका के भाई ने आरोप लगाया कि सुनीति को पहले मारा-पीटा गया. उसके बाद 2 जून को उसकी हत्या कर दी गई. उसकी बातों से लगता था कि उसको दहेज के लिए उत्पीड़ित किया जा रहा है. हम लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही मेरी बहन की हत्या कर दी गई.

तीन आरोपी अभी भी फरार

मृतका के भाई का कहना है कि तीन आरोपी अभी भी फरार चल रहे है. जिसमें माता-पिता और उसका चाचा शामिल हैं. हम लोग प्रतिदिन पुलिस के पास जा रहे हैं. लेकिन पुलिस किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

ये भी पढ़ेंः नाबालिग से छेड़छाड़ और मारपीट का आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

30 लाख रुपये और गाड़ी की डिमांड

वहीं मृतका सुनीति की मां सरोज का कहना है कि मेरी बेटी के ससुराल वाले शादी के एक हफ्ते बाद ही दहेज की मांग कर रहे थे. दहेज में बेड नहीं मिलने के कारण मेरी बेटी को नीचे सुलाया जाता था. शुरू में लड़की के ससुराल वालों ने छोटी-छोटी मांग रखी थी. एक जून को सुनीति ने अपनी छोटी बहन से फोन पर बात की थी. उसने बताया था कि उसे काफी मारा पीटा गया है. मृतका के ससुरालियों ने 30 लाख और एक गाड़ी की डिमांड की थी.

अधिकारी का दबाव

मृतका की मां का कहना है कि गौरव का बड़ा भाई किसी अधिकारी के यहां काम करता है. उसके कहने पर ही पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. साथ ही पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट भी बदली गई है. लेकिन हमारे साथ किसी का भी सपोर्ट नहीं है. इसलिए पुलिस भी हमारी नहीं सुन रही है.

Last Updated : Jun 9, 2021, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details