देहरादून: थाना सहसपुर क्षेत्र के शंकरपुर में विवाहिता की खुदकुशी के बाद स्थानीय पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं. इस घटनाक्रम के बाद पीड़ित परिवार का आरोप है कि मृतका ने आत्महत्या करने से कुछ दिन पहले ससुराल पक्ष की ओर से शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना देकर दहेज उत्पीड़न की शिकायत सहसपुर थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन समय रहते पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिसके कारण हताश महिला ने मायके में आकर आत्महत्या कर ली. वहीं, इस मामले में दून एसएसपी का कहना है कि थाना पुलिस से जवाब-तलब किया गया है.
जानकारी के अनुसार, इसी साल फरवरी में भारती की लव मैरिज सौरभ ठाकुर से हुई थी. महिला के परिवार का आरोप है कि शादी के कुछ वक्त बाद से ही ससुराल पक्ष भारती को लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगा. ऐसे में भारती ने अपने पति सौरभ ठाकुर और ससुराल पक्ष के खिलाफ 29 अक्टूबर 2022 को थाने में शिकायत दी. लेकिन भारती की तहरीर का कोई संज्ञान नहीं लिया गया.
ये भी पढ़ेंःश्रीनगर में तीन साल से लापता है एक महिला, ममता की तलाश में भटक रहा परिवार
भारती के भाई सुमित राणा का कहना है कि इस बीच पति सौरभ ने भारती को उसके मायके शंकरपुर छोड़ दिया. ऐसे में लगातार अपने ससुरालवालों से विनती करने के बाद हताश होकर भारती ने बीती 1 नवंबर को फांसी लगाकर आत्महत्या (Bharti Suicide case) कर ली. भारती के भाई सुमित ने बताया कि पुलिस को एक महीने पहले दहेज उत्पीड़न की तहरीर (Dowry Harassment in Dehradun) दी गई थी, लेकिन पुलिस ने भारती को न कोई रिसीविंग दी और न ही उसकी तहरीर पर काम किया.
वहीं, मामला बढ़ने पर सफाई देते हुए एसपी देहात कमलेश उपाध्याय (SP Dehat Kamlesh Upadhyay) का कहना है कि तहरीर वाले विषय पर जांच चल रही है. उधर, दून एसएसपी का कहना है कि उनकी जानकारी में फिलहाल तक यह विषय सामने नहीं आया है. घटना के बाद अब थाना पुलिस से जवाब-तलब किया गया है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
ये भी पढ़ेंःजिससे रचाई शादी वो निकला किन्नर! 5 लाख रुपए मांगे तो युवक के उड़े होश
मुकदमा दर्ज: वादी निवासी शंकरपुर थाना सहसपुर ने थाना आकर एक तहरीर अभियुक्त गण सौरभ ठाकुर (पति) 2 - बलवीर सिंह (ससुर) 3- अनीता ठाकुर (सास) 4- गौरव ठाकुर (देवर) 5- सोनी रावत (ननंद) 6- परिपूर्ण (नंदोई) के द्वारा अपनी पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित कर दहेज मृत्यु करने के संबंध में दिया. इस पर थाना सहसपुर में तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया. विवेचना क्षेत्राधिकारी विकासनगर द्वारा की जाएगी.