देहरादून: थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कावली रोड पर 11 वर्षीय बच्चे की 14 जुलाई से गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. कोई कार्रवाई नहीं होने गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने आज कावली रोड (Dehradun Kavli Road) पर टायर फूंक कर रास्ता जाम (Dehradun people protested) कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह परिजनों को शांत किया और लोगों को मार्ग से हटा कर ट्रैफिक खुलवाया.
परिजनों का आरोप है कि उनके बच्चे का किसी ने अपहरण किया है. बता दें कि कावली रोड निवासी 11 वर्षीय कृष 14 जुलाई से लापता है. परिजनों द्वारा काफी तलाश करने के बाद भी कृष नहीं मिला. इसके बाद परिजन कृष के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवाने गए. आरोप है कि पुलिस ने कृष की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की. परिजनों का आरोप है कि अब तक उनके बच्चे का कुछ पता नहीं चला है.