उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में गुमशुदा बच्चे के परिजनों का हंगामा, टायर फूंककर रास्ता किया जाम - dehradun child missing

लापता बच्चे का सुराग न लगने पर गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने आज कावली रोड (Dehradun Kavli Road) पर टायर फूंक कर रास्ता जाम (Dehradun people protested) कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह परिजनों को शांत किया और लोगों को मार्ग से हटा कर ट्रैफिक खुलवाया.

Dehradun
देहरादून पुलिस

By

Published : Jul 18, 2022, 11:26 AM IST

देहरादून: थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कावली रोड पर 11 वर्षीय बच्चे की 14 जुलाई से गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. कोई कार्रवाई नहीं होने गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने आज कावली रोड (Dehradun Kavli Road) पर टायर फूंक कर रास्ता जाम (Dehradun people protested) कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह परिजनों को शांत किया और लोगों को मार्ग से हटा कर ट्रैफिक खुलवाया.

परिजनों का आरोप है कि उनके बच्चे का किसी ने अपहरण किया है. बता दें कि कावली रोड निवासी 11 वर्षीय कृष 14 जुलाई से लापता है. परिजनों द्वारा काफी तलाश करने के बाद भी कृष नहीं मिला. इसके बाद परिजन कृष के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवाने गए. आरोप है कि पुलिस ने कृष की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की. परिजनों का आरोप है कि अब तक उनके बच्चे का कुछ पता नहीं चला है.

पढ़ें-हरिद्वार पुलिस के हत्थे चढ़ा अपहरणकर्ता, नाबालिग लड़की को लेकर हुआ था फरार

कोई कार्रवाई नहीं होने पर गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने आज कावली रोड पर टायर फूंक कर रास्ता जाम कर दिया. एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और परिजनों को शांत किया और लोगों को मार्ग से हटा कर ट्रैफिक खुलवाया. उन्होंने कहा कि बच्चे की गुमशुदगी दर्ज की जा चुकी है. बच्चा कैमरे में अकेला ही जाता दिख रहा है. बच्चे की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details