देहरादून/अलीगढ़: यमुना एक्सप्रेस वे पर बाइकर यूट्यूबर अगस्त्य चौहान की मौत पर अनेक सवाल उठने लगे हैं. अगस्त्य के घरवालों ने अगस्त्य की हत्या की आशंका जताई है. परिजनों को शक है कि बाइक राइडिंग की प्रतियोगिता में अगस्त्य की हत्या की गई है. अगस्त्य के घरवालों के सवालों पर अलीगढ़ पुलिस सक्रिय हो गई है. अलीगढ़ के एसपी ग्रामीण गुरुवार देर रात घटनास्थल यमुना एक्सप्रेस वे पहुंचें. एसपी ने दुर्घटनास्थल पर जाकर जायजा लिया. यूपी पुलिस ने वहां लगे सारे सीसीटीवी कैमरे भी जांचे गए हैं. पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के साथ अगस्त्य के साथ मौजूद चार बाइक राइडर्स को भी पूछताछ के लिए बुला भेजा है. इसके साथ ही अलीगढ़ पुलिस ने अगस्त्य के परिवार से हत्या के संदेह को लेकर तहरीर देने को भी कहा है.
अगस्त्य चौहान के परिजनों ने जताई हत्या की आशंका: देहरादून निवासी जितेंद्र चौहान ने अपने बेटे अगस्त्य चौहान की मौत को लेकर अनेक गंभीर सवाल उठाये हैं. चौहान का कहना है कि दिल्ली से अगस्त्य 4 दूसरे बाइक राइडर्स के साथ यमुना एक्सप्रेस वे की ओर निकला था. बाइक राइडर्स के बीच 300 किलोमीटर की स्पीड से मोटरसाइकिल चलाने को लेकर प्रतियोगिता थी. सभी बाइकर्स के हेलमेट पर वीडियो बनाने वाले कैमरे भी थे. जितेंद्र चौहान ने आश्चर्य जताया कि दुर्घटना के बाद से कैमरे कहां गायब हैं. अगस्त्य के पिता का आरोप है कि अगस्त्य के साथ के 3 राइडर यू-टर्न लेकर जेवर टोल से वापस आ गए थे. सिर्फ एक साथी दुर्घटनास्थल तक उसके साथ चला था. वह दुर्घटनास्थल से यू टर्न लेकर चला गया. चौंकाने वाली बात है कि उसने अगस्त्य के बारे में जानने का प्रयास तक क्यों नहीं किया.
अगस्त्य चौहान के पिता ने इसलिए जताया शक: अगस्त्य चौहान के पिता जितेंद्र सिंह चौहान का आरोप है कि बाइक स्पीड का रिकॉर्ड तोड़ने को लेकर कंपटीशन में अगस्त्य की हत्या हुई है. अगस्त्य के पिता ने ये भी कहा कि उनके बेटे के साथ रेंसिग करने वाले राइडर्स ने दुर्घटना के तीन घंटे बाद उनसे संपर्क किया. अगस्त्य के पिता का ये भी आरोप है कि उन्ह लोगों ने जो लोकेशन बताई थी, वहां पहुंचने के बाद अगस्त्य वहां नहीं मिला था. अगस्त्य की लोकेशन बार-बार बदलने लगी थी.