हल्द्वानी:लालकुआं स्थित सेंचुरी पेपर मिल में काम के दौरान एक युवक की मौत होने के बाद परिवार वालों ने फैक्ट्री गेट पर जमकर हंगामा किया. परिवार वालों ने फैक्ट्री प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि 3 साल पहले भी इसी फैक्ट्री में युवक के पिता की भी काम के दौरान मौत हो चुकी है. लेकिन अभी तक परिवार वालों को इंसाफ नहीं मिला है. परिजनों का कहना है कि मिल प्रशासन द्वारा दिए गए आश्वासन पूरे नहीं हुए हैं. ऐसे में पिता के बाद पुत्र की मौत हुई. ये घटना मिल प्रशासन की पूरी लापरवाही उजागर करती है.
हल्द्वानी: फैक्ट्री में युवक की मौत पर घरवालों ने किया हंगामा
लालकुआं स्थित सेंचुरी पेपर मिल में काम के दौरान एक युवक की मौत से उसके परिवार वालों में खासा आक्रोश है. परिवार वालों ने मांग की है कि मृतक के छोटे भाई को नौकरी और मुआवजा दिया जाए वरना वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
यह भी पढे़ं-तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से युवक घायल, हायर सेंटर रेफर
युवक की मौत की खबर के बाद परिजनों ने फैक्ट्री गेट पर पहुंच कर जमकर हंगामा किया. पीड़ितों ने न्याय की मांग की. मृतक के परिवार वालों ने आरोप लगाया कि मिल प्रबंधन की लापरवाही के चलते मौत हुई है. परिवार वालों का कहना है कि 3 साल पहले इसी मिल में युवक के पिता की भी काम के दौरान मौत हुई थी. अब उनके पुत्र की मौत हो गई जो पूरी तरह से लापरवाही है. परिवार वालों ने मांग की कि मृतक के छोटे भाई को नौकरी और मुआवजा दिया जाए वरना वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.