उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यौन शोषण मामला: अब फैमिली कोर्ट में बढ़ सकती हैं महेश नेगी की मुश्किलें, 17 फरवरी को पेशी - पीड़ित महिला वकील एसपी सिंह

यौन शौषण मामले में फंसे बीजेपी विधायक महेश नेगी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. फैमिली कोर्ट ने विधायक को 17 फरवरी को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए हैं.

MLA Mahesh Negi
MLA Mahesh Negi

By

Published : Jan 27, 2021, 9:57 PM IST

देहरादून:यौन शोषण मामले में फंसे बीजेपी विधायक महेश नेगी की कानूनी रूप से मुश्किलें अब फैमिली कोर्ट की तरफ से भी बढ़ सकती हैं. बुधवार को पीड़ित महिला ने विधायक महेश नेगी की जैविक पुत्री अपूर्वा (बदला हुआ नाम) का दावा पेशकर देहरादून फैमिली कोर्ट में अपील दायर की है, साथ ही मासिक गुजारा भत्ता 60 हजार (प्रति माह) की डिमांड की है.

पीड़ित महिला के वकील एसपी सिंह के मुताबिक फैमिली कोर्ट ने इस अपील को स्वीकार करते हुए आरोपी विधायत महेश नेगी को नोटिस जारी किया है और आगामी 17 फरवरी, 2021 में तारीख मुकर्रर कर जवाब तलब किया है.

कोर्ट में जवाब ना देने पर डीएनए टेस्ट की अपील की जाएगी: पीड़िता अधिवक्ता

पीड़ित महिला के अधिवक्ता एसपी सिंह के मुताबिक अगर फैमिली कोर्ट के द्वारा दिए गए 21 फरवरी, 2021 की तय तारीख पर जैविक पिता आरोपी विधायक महेश नेगी कोर्ट में हाजिर नहीं होते तो, ऐसी सूरत में उनके मुवक्किल दूध पीती बच्ची की तरफ से डीएनए टेस्ट की अपील की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details