देहरादून: शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट का जन्मदिन उनके परिवार ने बाल वनिता आश्रम में मनाया. 16 फरवरी 2019 को शहीद हुए मेजर चित्रेश के जन्मदिन को मनाते हुए उनके परिवार के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे. देश के लिए अपना जवान बेटा खो देने वाला ये परिवार इस सदमे को कभी नहीं भूल पाएगा.
दरअसल, पुलवामा अटैक ने कई घरों के चिराग बुझा दिए. किसी ने अपना बेटा खोया तो किसी की मांग का सिंदूर मिट गया. शहीद मेजर चित्रेश कुछ ही दिनों बाद अपने घर में खुद की शादी के लिए आने वाले थे, लेकिन जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में 16 फरवरी को बम डिफ्यूज करते समय शहीद हो गए थे. मेजर चित्रेश के पिता, मां, बहन और परिवार वालों ने आज उनका जन्मदिन बालिका आश्रम में जरूरतमंद बच्चों के बीच मनाया.