देहरादून: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज देहरादून पुरुकुल गांव में 63 करोड़ की लागत से तैयार हो रहे भव्य सैन्य धाम का भूमि पूजन किया. इस मौके पर पिछले एक महीने से चल रही सैनिक सम्मान यात्रा का भी समापन किया गया. जिसके तहत पूरे उत्तराखडं के 1,734 शहीदों के आंगन की मिट्टी को एकत्रित कर इस भव्य सैन्य धाम के निर्माण में इस्तमाल किया जाएगा. इस मौके पर शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित किया गया. ऐसे ही कुछ परिवारों से ईटीवी भारत ने बातचीत की.
सैनिक सम्मान यात्रा के समापन और भव्य सैनिक धाम के भूमि पूजन के बाद हमने शहीदों के परिजनों से बातचीत की. जिसमें इस कार्यक्रम और आयोजन को लेकर उनकी राय जानने की कोशिश की. इस मौके पर शहीद हवलदार लाखन सिंह की पत्नी ने कहा सरकार के इस आयोजन से उन्हें खुशी है कि उनके पति की शहादत को याद किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वीर नारियों के लिए यह बड़ा दिन है. उनकी इच्छा है कि जब भी उत्तराखंड में शहीदों की बात हो तो उनके शहीद पति को सम्मान दिया जाए, ताकि उनकी शहादत सार्थक हो.
इसके अलावा शहीद हवलदार लाखन सिंह के सहयोगी अन्य लोगों का कहना है कि पूरे देश में एक छोटा सा राज्य उत्तराखंड जिसकी देश की सेना में हमेशा से आज से नहीं बल्कि देश की आजादी से पहले से बढ़ चढ़ कर भूमिका रही है, वहां पर शहीदों को सम्मान दिया जाना लाजमी है. उन्होंने कहा इस तरह के कार्यक्रमों के बाद शहीदों के परिजनों में इस बात की खुशी है कि अगर उन्होंने अपने घर से किसी को खोया है तो कम से कम उन्हें याद किया जा रहा है.
सैन्यधाम और शहीद सम्मान यात्रा के बाद सैनिकों के परिजन के आखों की बढ़ी चमक पढ़ें-देहरादून में सैन्य धाम का शिलान्यास, राजनाथ बोले- सेना उस पार जाकर भी मुंहतोड़ जवाब देती है
राजनाथ सिंह ने किया भूमि पूजन:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुनियाल गांव, देहरादून में लगभग 63 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे भव्य सैन्य धाम का भूमि पूजन किया. इस अवसर पर शहीद सम्मान यात्रा का विधिवत समापन भी किया गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सैन्यधाम हेतु प्रदेश के प्रत्येक शहीद परिवार के आंगन से लाई गई पवित्र मिट्टी को कलश में डाला गया. साथ ही वीर शहीदों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें शौर्य सम्मान पत्र प्रदान से सम्मानित भी किया गया.
प्रधानमंत्री की परिकल्पना के अनुरूप बनेगा सैन्य धाम: इस दौरानरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि हमारी सांस्कृतिक परम्परा है कि जो देश के लिए अपनी जिंदगी न्यौछावर करते हैं, उनको देवतुल्य माना जाता है. उत्तराखंड, देवभूमि, तपोभूमि, वीरता और पराक्रम की भूमि है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों के अनुरूप उत्तराखंड में पांचवां धाम सैन्य धाम बन रहा है. सैन्य धाम में शहीद सैनिकों की आंगन की पवित्र मिट्टी लाई गई है. उत्तराखंड सरकार से जो अपेक्षा थी, उसके अनुरूप सैन्य धाम बनाने का कार्य चल रहा है. उन्होंने कहा स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने इस राज्य को अलग राज्य का दर्जा दिया था.
पढ़ें-उत्तराखंड में पांचवें धाम की रखी गई नींव, बिपिन रावत के नाम पर प्रवेश द्वार, जानें सैन्य धाम की खासियत
देश की आन-बान-शान की रक्षा करते हैं वीर सैनिक:रक्षा मंत्री ने कहा हमारे शहीद, देश की आन बान शान की रक्षा के लिए कभी पीछे नहीं हटे. उन्होंने कहा ऐसे लोग जिन्होंने राष्ट्र की एकता अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, उनके आंगन की मिट्टी यहां लाना गर्व के पल हैं. राजनाथ सिंह ने कहा जो भी इस सैन्य धाम में आएगा, वह शहीदों की शौर्य गाथा की प्रेरणा लेकर जाएगा. उन्होंने उत्तराखंड को वीरों की भूमि बताते हुए सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर शोक जताया.
सैनिकों के हितों की रक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदार पुरी के भव्य पुनर्निर्माण का कार्य किया है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत को फिर से उसकी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा सैनिकों, पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारजनों की समस्याओं के समाधान के लिए केन्द्र सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किये गए हैं. रक्षा मंत्री ने कहा हमारे पूर्व सैनिकों की जो वन रैंक वन पेंशन की समस्या थी उसका समाधान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है. सैनिकों एवं उनके परिवारों की समस्याओं के लिए सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किये गये हैं. बैटल कैजुअल्टी को 2 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपये किया गया है. पूर्व सैनिकों की भी हर समस्या का समाधान करने के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किये गये हैं. सैनिकों के सम्मान के लिए जो भी करना होगा, सरकार हमेशा उसके लिए तत्पर है.
पढ़ें-देहरादून में सैन्य धाम का शिलान्यास, राजनाथ बोले- सरकार ने नहीं बांधे हैं सेना के हाथ
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा उत्तराखंड में सड़क, रेल एवं हवाई कनेक्टिविटी का तेजी से विस्तार हुआ है. धारचूला-लिपुलेख-मानसरोवर जाने का रास्ता बन गया है. सांस्कृतिक दृष्टि से यह रास्ता बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा भारत और नेपाल के बीच रोटी और बेटी का अटूट रिश्ता है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प के अनुसार भारत रक्षा से जुड़े क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बनता जा रहा है. आज हमारी सेना हर मोर्चे पर पूरी क्षमता के साथ खड़ी है. भारत विश्व के रूप में मजबूत और ताकतवर भारत के रूप में उभर रहा है.
सीएम पुष्कर सिंह धामी धाकड़ बल्लेबाज के साथ तेज तर्रार गेंदबाज भी: इस दौरान रक्षामंत्री ने सीएम धामी की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी न केवल धाकड़ बल्लेबाज हैं बल्कि वे तेज तर्रार गेंदबाज भी हैं. विकास के क्षेत्र में वे ऑलराउंडर हैं. उन्होंने कहा सीएम धामी ने बड़े पैमाने पर विकास के कार्य किये हैं. उनके नेतृत्व में 2024 में उत्तराखंड हर क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनेगा.
ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर मौन:ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन की जानकारी मिलने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसे बड़ी क्षति बताया. उन्होंने ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने निधन पर दुख जताया. जिसके बाद कार्यक्रम में सभी ने ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
पढ़ें-HC ने आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के कुलपति और कुलसचिव को जारी किया नोटिस, 4 हफ्तों में मांगा जवाब
रक्षा उपकरणों में आत्मनिर्भर बन रहा भारत:कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भावना के अनुरूप उत्तराखण्ड में भव्य सैन्य धाम बनाया जाएगा. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत रक्षा उपकरणों के निर्माण में आत्मनिर्भर बना है. पहले भारत रक्षा उपकरणों का आयात करता था, आज भारत से रक्षा उपकरणों का निर्यात भी किया जाने लगा है.
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा देश की सेना में हर पांचवां सैनिक उत्तराखंड से होता है. उन्होंने बताया यहां 63 करोड़ की लागत से भव्य सैन्य धाम का निर्माण किया जा रहा है. इससे पहले 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक शहीद सम्मान यात्रा का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रदेश में 1,734 शहीदों के घरों से पवित्र मिट्टी एकत्र की गई. इस पवित्र मिट्टी का उपयोग सैन्य धाम में किया जा रहा है. हम किसी शहीद को वापस नहीं ला सकते, परंतु शहीदों का सम्मान और उनके परिवार की देखभाल करना हमारा परम दायित्व है. राज्य सरकार इस दायित्व को पूरी निष्ठा से निभा रही है.