उत्तराखंड

uttarakhand

स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों से मिले कांग्रेसी, सरकार की बेरुखी से आजिज परिवार

By

Published : Sep 11, 2019, 2:47 PM IST

उत्तराखंड में स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित करने की कांग्रेसियों ने मुहिम जारी की है. इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने स्वतंत्रता सेनानी विशाल जुगरान को सम्मानित किया और उनकी समस्याओं को भी सुना.

स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों को कांग्रेसियों ने सम्मानित किया.

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित कर महात्मा गांधी की 150वीं और राजीव गांधी की 75वीं जयंती मना रही है. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह और प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी ने स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों को सम्मानित किया.

स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों को कांग्रेसियों ने सम्मानित किया.

यह भी पढ़ें:बेजुबानों के लिए अभिनेत्री माला बनीं आसरा, भूखे और बीमार कुत्तों को देती हैं सहारा

बता दें, अगस्त माह में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस मुहिम की शुरुआत की है. जिसके बाद कांग्रेसी नेता विभिन्न जिलों में इस कार्यक्रम को आगे बढ़ा रहे हैं. हालांकि, इस दौरान परिजनों का कहना था कि स्वतंत्रता सेनानी के परिवारों का सरकार सुध नहीं लेती है. साथ ही सरकार ने स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को जमीन आवंटित करने वादा किया था. जो अब तक पूरा नहीं हुआ है. वहीं, कांग्रेस नेता जोत सिंह बिष्ट ने उनकी इस मांग को सरकार के सामने रखने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details