उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिला ने युवक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, जांच में हुए झूठे साबित - लूट और छेड़छाड़

मसूरी कोतवाली में एक महिला ने एक युवक के खिलाफ छेड़छाड़ और लूटपाट का झूठा मामला दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने मामले का पूरी तरह पता लगाकर महिला को झूठे आरोप लगाने की सख्त हिदायत दी.

महिला ने लगाया युवक पर झूठा आरोप

By

Published : Feb 27, 2019, 4:00 AM IST

मसूरी:देर रात मसूरी कोतवाली में महिला ने एक युवक के खिलाफ छेड़छाड़ और लूटपाट का मामला दर्ज कराया है. महिला देर शाम अपने घर जा रही थी. तभी आरोपी युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया. आरोपी युवक महिला के कुंडल और मंगल सूत्र लेकर फरार हो गए. पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

महिला ने लगाया युवक पर झूठा आरोप


महिला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा था कि देर शाम वो अपने घर जा रही थी. तभी आरोपी युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की, लेकिन जब महिला ने शोर शराबा किया तो आरोपी युवक कुंडल और मंगल सूत्र लेकर फरार हो गए.


पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती के साथ युवक से पुछताछ की तो मामला कुछ और ही निकला. युवक ने पुलिस को बताया कि वो महिला की रजामंदी से उसे अपने साथ ले गया था, लेकिन बीच रास्ते में उसका पैर फिसल गया था, जिसके कारण वह खाई में जा गिरी. महिला को लगा की वह उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा है. इसके बाद उसने युवक पर पथराव करना शुरु कर दिया. जिसके बाद वह डरकर जंगल की ओर भाग गया. युवक का कहना है कि उसने महिला के साथ किसी भी तरह की कोई छेड़छाड़ या लूटपाट नहीं की है.


इस मामले पर मसूरी कोतवाल भावना कैन्थोला का कहना है कि बार्लोगंज के मुख्य चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में महिला और युवक एक साथ जंगल की ओर जाते हुए दिख रहे हैं. साथ ही महिला ने युवक को इशारा भी किया है. पुलिस का कहना है कि महिला ने युवक पर जो आरोप लगाए हैं वह निराधार हैं. हालांकि युवक शराब पीकर लोगों को परेशान करता है. जिसपर पुलिस ने युवक के खिलाफ उचित धाराओं में चालान किया. साथ ही महिला को भी झूठी शिकायत न करने की भी हिदायत दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details