देहरादूनःउत्तराखंड में चारधाम यात्रा पूरे शबाब पर चल रही है. इसके साथ ही हेली सेवा की बुकिंग भी जोरों पर चल रही हैं, लेकिन इन सबके बीच साइबर ठग भी सक्रिय हैं. चारधाम यात्रा की हेली सेवा के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी की जा रही है. जिस पर एसटीएफ ने शिकंजा कसा है. एसटीएफ ने करीब ऐसी 25 फर्जी वेबसाइटों को बंद करवाया है, जो इन वेबसाइट से केदारनाथ यात्रा के लिए हेली सेवाओं की बुकिंग के नाम पर ठगी करते थे.
बता दें कि उत्तराखंड एसटीएफ ने कुछ दिनों पहले केदारनाथ धाम के हेली सेवा की टिकट बुक करने के नाम पर ठगी करने वाली करीब 16 फर्जी वेबसाइट को बंद करवाया था. इसके बाद 12 फर्जी वेबसाइट को बंद करवाने के लिए कार्रवाई की जा रही थी. इसके बाद एसटीएफ ने बीते दो दिनों में 9 फर्जी वेबसाइट को बंद करवाया है. एसटीएफ ने अब तक 25 फर्जी वेबसाइट को बंद करा दिया है.
इन फर्जी वेबसाइटों को किया गया बंद-
- https://www.aonehelicopters.site/
- https://vaishanotravel.com/
- http://vaishnotourist.com/
- https://kedarnathhelijounery.in/
- https://wavetravels.in/
- http://katraheliservice.com/
- https://takeuptrip.com
- https://www.onlinehelicopterticketbooking.online
- https://helipadticket.in