उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Kedarnath Heli Service: आपने तो नहीं कराया यहां से टिकट बुक, STF ने 9 फर्जी वेबसाइट को कराया ब्लॉक

अगर आप भी बाबा केदार के दर्शन के लिए केदारनाथ धाम आना चाहते हैं और इसके लिए हेली टिकट बुकिंग करना चाह रहे हैं तो थोड़ा सावधान रहिए. केदारनाथ हेली टिकट बुकिंग के नाम पर कई फर्ज वेबसाइट संचालित हो रहे हैं. जो आपकी गाढ़ी कमाई को मिनटों में साफ कर सकते हैं. जिन पर उत्तराखंड एसटीएफ लगातार नजर बनाए हुए है. ऐसे ही 9 फर्जी वेबसाइटों को एसटीएफ ने ब्लॉक कराया है.

Heli Services Fraud
फर्जी वेबसाइट

By

Published : May 17, 2023, 5:58 PM IST

Updated : Jun 15, 2023, 7:36 PM IST

आपने तो नहीं कराया यहां से Kedarnath Heli Service का टिकट बुक

देहरादूनःउत्तराखंड में चारधाम यात्रा पूरे शबाब पर चल रही है. इसके साथ ही हेली सेवा की बुकिंग भी जोरों पर चल रही हैं, लेकिन इन सबके बीच साइबर ठग भी सक्रिय हैं. चारधाम यात्रा की हेली सेवा के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी की जा रही है. जिस पर एसटीएफ ने शिकंजा कसा है. एसटीएफ ने करीब ऐसी 25 फर्जी वेबसाइटों को बंद करवाया है, जो इन वेबसाइट से केदारनाथ यात्रा के लिए हेली सेवाओं की बुकिंग के नाम पर ठगी करते थे.

बता दें कि उत्तराखंड एसटीएफ ने कुछ दिनों पहले केदारनाथ धाम के हेली सेवा की टिकट बुक करने के नाम पर ठगी करने वाली करीब 16 फर्जी वेबसाइट को बंद करवाया था. इसके बाद 12 फर्जी वेबसाइट को बंद करवाने के लिए कार्रवाई की जा रही थी. इसके बाद एसटीएफ ने बीते दो दिनों में 9 फर्जी वेबसाइट को बंद करवाया है. एसटीएफ ने अब तक 25 फर्जी वेबसाइट को बंद करा दिया है.

इन फर्जी वेबसाइटों को किया गया बंद-

  1. https://www.aonehelicopters.site/
  2. https://vaishanotravel.com/
  3. http://vaishnotourist.com/
  4. https://kedarnathhelijounery.in/
  5. https://wavetravels.in/
  6. http://katraheliservice.com/
  7. https://takeuptrip.com
  8. https://www.onlinehelicopterticketbooking.online
  9. https://helipadticket.in

उत्तराखंड एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि केदारनाथ हेली सेवा के लिए जो फर्जी वेबसाइट संचालित हो रहे हैं, उनके खिलाफ एसटीएफ की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. कुछ दिन पहले 16 फर्जी वेबसाइट को बंद करवाया गया था. अब 9 फर्जी वेबसाइट बंद करवाई गई है. उन्होंने श्रद्धालुओं से ऐसे फर्जी वेबसाइट से बचने की अपील की है.

IRCTC से ही करें हेली टिकट की बुकिंगःउन्होंने कहा कि आइआरसीटीसी (IRCTC) की आधिकारिक वेबसाइट www.heliyatra.irctc.co.in से ही चारधाम के लिए हेली टिकट की बुकिंग करें. इसके अलावा हेली सेवा बुकिंग की कोई अन्य वेबसाइट नहीं है. इसी वेबसाइट से ही टिकट बुक करें. अगर कोई भी फर्जी हेली सेवा वेबसाइट, मोबाइल नंबर या लिंक की जानकारी मिलने पर स्पेशल टास्क फोर्स के मोबाइल नंबर 9456591505 और 9412080875 पर सूचना दें. इन नंबर पर स्क्रीन शॉट भी व्हाट्सएप के माध्यम से भेज सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-केदारनाथ हेली सर्विस के नाम पर ठगी जारी, STF ने 15 फर्जी वेबसाइट्स को करावाया बंद

Last Updated : Jun 15, 2023, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details