मसूरी: क्याकुली भट्टा ग्राम सभा की मतदाता सूची में 39 फर्जी नाम दाखिल होने की शिकायत पर ग्राम विकास अधिकारी गुलनार बानो ने पुलिस टीम के साथ भट्टा गांव में निरीक्षण किया. इस दौरान 39 मतदाताओं का सत्यापन किया गया. जिसमें 8 मतदाताओं के नाम नगर पालिका परिषद की मतदाता सूची में भी शामिल पाए गए. जिन पर कार्रवाई की जा रही है.
ग्राम विकास अधिकारी गुलनार बानो ने बताया कि राकेश रावत द्वारा भट्टा ग्राम सभा की मतदाता सूची में 39 फर्जी मतदाता होने की शिकायत की गई थी. जिसके चलते स्थालीय निरीक्षण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कई मतदाता ऐसे हैं जो दिल्ली निवासी हैं और वर्तमान में इस गांव में किराये पर रह रहे हैं और उनके नाम भी मतदाता सूची में हैं.