उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: क्याकुली भट्टा ग्राम सभा की मतदाता सूची में फर्जीवाड़ा

क्याकुली भट्टा ग्राम सभा की मतदाता सूची में 39 फर्जी नाम दाखिल होने की शिकायत पर ग्राम विकास अधिकारी गुलनार बानो ने पुलिस टीम के साथ मामले की जांच की. जिसमें 8 मतदाताओं के नाम ग्राम सभा की मतदाता सूची के साथ नगर पालिका परिषद की मतदाता सूची में भी शामिल मिले. जिन पर कर्रवाई की जा रही है.

क्याकुली भट्टा ग्राम सभा की मतदाता सूची में फर्जीवाड़ा.

By

Published : Sep 29, 2019, 9:38 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 10:52 PM IST

मसूरी: क्याकुली भट्टा ग्राम सभा की मतदाता सूची में 39 फर्जी नाम दाखिल होने की शिकायत पर ग्राम विकास अधिकारी गुलनार बानो ने पुलिस टीम के साथ भट्टा गांव में निरीक्षण किया. इस दौरान 39 मतदाताओं का सत्यापन किया गया. जिसमें 8 मतदाताओं के नाम नगर पालिका परिषद की मतदाता सूची में भी शामिल पाए गए. जिन पर कार्रवाई की जा रही है.

क्याकुली भट्टा ग्राम सभा की मतदाता सूची में फर्जीवाड़ा.

ग्राम विकास अधिकारी गुलनार बानो ने बताया कि राकेश रावत द्वारा भट्टा ग्राम सभा की मतदाता सूची में 39 फर्जी मतदाता होने की शिकायत की गई थी. जिसके चलते स्थालीय निरीक्षण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कई मतदाता ऐसे हैं जो दिल्ली निवासी हैं और वर्तमान में इस गांव में किराये पर रह रहे हैं और उनके नाम भी मतदाता सूची में हैं.

ये भी पढ़े:पंचायत चुनाव: प्रधान पद के 22 और क्षेत्र पंचायत सदस्य के 7 प्रत्याशियों ने नाम लिए वापस

शिकायतकर्ता राकेश रावत ने बताया कि ग्राम सभा भट्टा में करीब 150 फर्जी मतदाता हैं. जो हाल ही में हुए चुनावों में मतदान कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कई फर्जी मतदाता बढ़ें हैं. जिनमें से अभी तक करीब 56 मतदाताओं के नाम नगर पालिका परिषद की मतदाता सूची में अंकित होने के चलते ग्राम सभा की मतदाता सूची से काटे जा चुके हैं.

Last Updated : Sep 29, 2019, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details