उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में नकली पुलिसकर्मी बनकर दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला के जेवर लूटे

देहरादून में बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर एक बुजुर्ग महिला के हाथों से सोने कंगन और कानों के कुंडल लूट लिये. पुलिस बदमाशों की धरपकड़ में जुट गई है.

dehradun thugee with woman
देहरादून में महिला से ठगी.

By

Published : Dec 3, 2020, 2:11 PM IST

Updated : Dec 3, 2020, 3:08 PM IST

देहरादून: थाना पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत दुर्गा मंदिर के समीप खुद को पुलिसकर्मी बताकर बाइक सवार बदमाशों ने एक 64 वर्षीय बुजुर्ग महिला से लूट को अंजाम दिया. बदमाशों ने सुरक्षा का हवाला देते हुए सड़क पर पैदल जाती हुई बुजुर्ग महिला के हाथों से सोने के कंगन और कानों के कुंडल लूट लिये.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पीड़ित बुजुर्ग महिला से पूछताछ के बाद बदमाशों की धरपकड़ में जुट गई है. घटना को लेकर सीओ सदर अनुज कुमार ने बताया कि ठगी की शिकार बुजुर्ग महिला से बातचीत कर बाइक सवार बदमाशों के हुलिए का स्केच तैयार किया जा रहा है.

यह भी पढे़ं-PMO के निर्देश पर बनी सड़क चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट, 3 माह में उखड़ने लगी

उन्होंने कहा कि शहर के सभी पुलिस थानों को अलर्ट पर रखते हुए नाकेबंदी कर बदमाशों की धरपकड़ की कार्रवाई जारी है.

Last Updated : Dec 3, 2020, 3:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details