देहरादून:एसजीआरआर पीजी कॉलेज, देहरादून के प्राचार्य विनय आनंद बौड़ाई के खिलाफ पटेल नगर थाने में फर्जी डिग्री के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. दून निवासी एक व्यक्ति ने प्राचार्य बौड़ाई के खिलाफ पटेल नगर थाने में तहरीर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने प्राचार्य बौड़ाई के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी तहरीर में कहा था कि बौड़ाई ने कॉलेज प्रबंधन से साथ मिलकर फर्जी डिग्री के आधार पर एसजीआरआर पीजी कॉलेज में प्राचार्य के पद नियुक्त हैं. आरोप है कि बौड़ाई ने राजकोष को भी क्षति पहुंचाई है. शिकायतकर्ता ने बताया कि वह एसजीआरआर पीजी कॉलेज में एक जुलाई 2000 से पढ़ रहा था. शिकायतकर्ता के मुताबिक इसी बीच उसे इसी जानकारी लगी कि बौड़ाई ने फर्जी डिग्री के आधार पर ये नौकरी पाई है. शिकायतकर्ता ने अपने पास सभी साक्ष्य होने की बात भी कही है.
प्राचार्य के खिलाफ फर्जी डिग्री का मामला दर्ज पढ़ें-खुशखबरी: गेहूं के समर्थन मूल्य में 65 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी
पुलिस के मुताबिक एसजीआरआर प्राचार्य बौड़ाई ने हाईस्कूल की परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान से 1974 में द्वितीय श्रेणी उत्तीर्ण करना दिखाया गया है. लेकिन आवेदन पत्र पर लगे दस्तावेज सिद्ध करते हैं कि बौड़ाई ने हाईस्कूल परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान से 1972 में उत्तीर्ण की है. दोनों ही हाई स्कूल के प्रमाण पत्र जांच पड़ताल में भिन्न पाए गए हैं. इसके अलावा बौड़ाई के इंटर और बीए के शैक्षिक प्रमाणपत्रों की जानकारी भी स्पष्ट तौर पर सही नहीं पाई गई है. पुलिस जांच में बौड़ाई के आगे की शिक्षा दस्तावेजों में भी कई तरह की फर्जीवाड़ा सामने आया है.
इस मामले में सीओ सदर अनुज कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया सभी जांच पड़ताल में यह फर्जीवाड़ा सामने आया है. शिकायतकर्ता के तथ्यों के आधार पर एसजीआरआर कॉलेज के प्राचार्य विनय आनंद बौड़ाई के खिलाफ धारा 420 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की. पूरे मामले पर जांच विवेचना और पर्याप्त तथ्यों के आधार पर आरोपित प्राचार्य की गिरफ्तारी हो आने वाले दिनों में सकती है.