ऋषिकेश:सोशल मीडिया पर इन दिनों एक आउटसोर्स कंपनी मैसर्स जीडीएसी इंटरप्राइजेज द्वारा ऋषिकेश एम्स में नियुक्तियों को लेकर प्रचार किया जा रहा है. जिसमें एम्स में भर्तियों का टेंडर मिलने की बात कही जा रही है. जिसको एम्स प्रशासन ने भ्रामक बताते हुए पुलिस से कंपनी की शिकायत की है.
एम्स के उप निदेशक (प्रशासन) अंशुमन गुप्ता ने बताया कि संस्थान द्वारा अभी कोई आउटसोर्स कंपनी हायर नहीं की गई है. फिलहाल, मैसर्स प्रिंसिपल सिक्योरिटी सर्विसेज प्रा.लिमिटेड के द्वारा ही पदों पर भर्तियां हो रही हैं. वहीं नई एजेंसी के चयन को लेकर अभी टेंडर प्रक्रिया चल रही है. अभीतक किसी भी नई कंपनी का चयन नहीं हुआ है.