उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Fake Chaipatti: ऋषिकेश में नकली चायपत्ती का जखीरा बरामद, मुकदमा दर्ज - Fake Chaipatti in rishikesh

ऋषिकेश पुलिस ने ब्रांडेड कंपनी के नाम से नकली चायपत्ती बेच रहे तीन दुकानों पर छापेमारी की. कंपनी के लीगल एडवाइज के नोटिस पर अब तीनों दुकानदारों को कोर्ट में पेश होने का नोटिस जारी किया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 16, 2023, 4:34 PM IST

ऋषिकेश: योगनगरी ऋषिकेश में परशुराम मार्ग स्थित प्रोविजन स्टोर की तीन दुकानों पर ब्रांडेड कंपनी के नाम से नकली चायपत्ती का जखीरा पकड़ा गया है. पुलिस ने कंपनी के लीगल एडवाइजर की तहरीर पर तीनों दुकानों के संचालकों पर कॉपीराइट और धोखाधड़ी करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. गुरुवार को टाटा टी कंपनी के लीगल एडवाइजर सुमित कुमार चंडीगढ़ से ऋषिकेश पहुंचे थे.

कोतवाली में उन्होंने शहर की कुछ दुकानों पर ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली चायपत्ती बेचे जाने की जानकारी दी. उन्होंने छापेमारी करने के लिए पुलिस से मदद मांगी. शिकायत के आधार पर कोतवाली के सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार और महिला सब इंस्पेक्टर हेमलता पुलिस फोर्स लेकर लीगल एडवाइजर की टीम के साथ परशुराम मार्ग पर पहुंचे. सबसे पहले खुराना प्रोविजन स्टोर पर छापेमारी की गई, जिसके गोदाम से 250 ग्राम के 20, 100 ग्राम के 29 पैकिट और 4 किलो 500 ग्राम खुली नकली चाय पत्ती के बरामद हुई.

ये भी पढ़ें: Drugs seized: हरिद्वार में नशीली और प्रतिबंधित दवाओं की बड़ी खेप बरामद, दो गिरफ्तार

उसके बाद टीम ने मनोज प्रोविजन स्टोर पर छापेमारी की. जिसके गोदाम से 100 ग्राम के 174, 250 ग्राम के 13 और 500 ग्राम के दो पैकेट नकली चाय पत्ती के बरामद किए. तीसरे नंबर पर टीम ने नीलकंठ प्रोविजन स्टोर पर छापा मारा गया. इस दौरान दुकान से 250 ग्राम के 20, 15 ग्राम के 86 और 500 ग्राम के 6 पैकेट नकली चायपत्ती के बरामद हुए हैं. पुलिस तीनों दुकान से नकली चाय पत्ती को सील कर कोतवाली ले आई है.

कोतवाल खुशीराम पांडे ने बताया कि लीगल एडवाइजर सुमित कुमार की तहरीर पर पुलिस ने खुराना प्रोविजन स्टोर के संचालक ज्ञानचंद आहूजा, मनोज प्रोविजन स्टोर के संचालक मनोज गोयल और नीलकंठ प्रोविजन स्टोर के संचालक विनोद राणा के खिलाफ कॉपीराइट और धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस अपनी जांच शुरू कर दी है और तीनों संचालकों को कोर्ट में पेश होने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details