उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फौजी बनकर लोगों को लगाता था चूना, आर्मी इंटेलिजेंस की सूचना पर पुलिस ने दबोचा - Vikasnagar latest news

विकासनगर पुलिस ने आर्मी इंटेलिजेंस की सूचना पर एक फर्जी फौजी को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को सेना में भर्ती करने के नाम पर ठगी करता था.

fake-army-officer-arrested-in-vikasnagar
fake-army-officer-arrested-in-vikasnagar

By

Published : Mar 10, 2021, 10:27 PM IST

विकासनगर:राजधानी देहरादून के विकासनगर फौजी बनकर लोगों से फौज में भर्ती कराने के नाम से ठगी करने वाले को आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को मिलिट्री इंटेलिजेंस की सूचना पर गिरफ्तार किया है.

बता दें, विकासनगर के सचिन कुमार ने चौकी बाजार थाना में तहरीर देकर बताया कि जोगिंदर नाम के व्यक्ति ने अंकित नाम से फर्जी फौजी बनकर फौज में भर्ती कराने के नाम पर ₹50 हजार लिए है. अभी ₹2 लाख और मांग रहा है. पीड़ित सचिव ने इस संबंध में मिलिट्री इंटेलिजेंस को भी सूचना दी गई थी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने 104/ 21 धारा 419, 420, 468, 471 आईपीसी के तहत केस पंजीकृत कर विवेचना चौकी प्रभारी बाजार विकासनगर अर्जुन सिंह गुसाई के सुपुर्द की गई.

पढ़ें- पति के सीएम बनने पर बोलीं डॉ. रश्मि रावत, उम्मीदों पर खरे उतरेंगे तीरथ

बुधवार को मिलिट्री इंटेलिजेंस द्वारा सूचना दी गई कि जोगिंदर फिर से सचिन से आर्मी में भर्ती कराने के नाम पर पैसे लेने के लिए आ रहा है, जिस पर विकासनगर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जोगिंदर निवासी बालूवाला थाना सहसपुर को अंकित कुमार नाम के सैनिक की आईडी की छाया प्रति और फौज की वर्दी वाला फर्जी आधार कार्ड की कॉपी के साथ गिरफ्तार कर लिया. जहां से पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details