उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत कार्यक्रम में दिखी गुटबाजी, बंशीधर भगत बोले- होगी कार्रवाई - State President Bansidhar Bhagat News

ऋषिकेश में प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के स्वागत कार्यक्रम के लिए सजाए गए मंच पर लगे फ्लैक्स पर नगर निगम महापौर अनीता ममगाई की तस्वीर नहीं लगाई गई. जिस पर बंसीधर भगत ने कहा है कि गुटबाजी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

State President Bansidhar Bhagat News
स्वागत कार्यक्रम

By

Published : Jan 27, 2020, 8:15 PM IST

Updated : Jan 27, 2020, 8:26 PM IST

ऋषिकेश:प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद बंशीधर भगत सोमवार को पहली बार ऋषिकेश पहुंचे. जहां उनके स्वागत कार्यक्रम के लिए बनाए गए मंच पर लगे फ्लैक्स से महापौर की तस्वीर गायब दिखी. जिससे भाजपा में साफ तौर पर गुटबाजी देखने को मिली. हालांकि प्रदेश अध्यक्ष ने गुटबाजी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.

भजापा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का स्वागत कार्यक्रम देहरादून रोड स्थित व्यापार सभा भवन में रखा गया था. स्वागत कार्यक्रम के लिए सजाए गए मंच पर लगे फ्लैक्स पर भजापा के कई नेताओं की तस्वीरें लगाई गई थी. लेकिन भाजपा की नगर निगम महापौर अनीता ममगाई की तस्वीर फ्लैक्स से गायब मिली. जिसे लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा की यदि कोई भजापा कार्यकर्ता चुनाव में जीतकर इस मुकाम पर पहुंचा हो उसकी तस्वीर जरूर लगाई जानी चाहिए थी.

प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत कार्यक्रम में दिखी गुटबाजी.

ये भी पढ़ें:हाड़कंपा देने वाली ठंड में रेलवे स्टेशन के पास नवजात को छोड़कर फरार हुआ शख्स

बता दें कि ऋषिकेश में काफी समय से भाजपाइयों में गुटबाजी देखने को मिल रही है. चाहे निकाय चुनाव हो या फिर विधानसभा चुनाव. दोनों ही चुनावों में गुटबाजी खुलकर सामने आती है. हालांकि आज ऋषिकेश पहुंचे भजापा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि गुटबाजी करने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा. यदि कोई भी गुटबाजी करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jan 27, 2020, 8:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details