देहरादून: राजधानी देहरादून में रविवार को कोरोना के 649 केस मिले हैं, जबकि 20 कोविड पेशेंट की मौत हो गई है. जिसके बाद देहरादून जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. मरीजों की बढ़ती संख्या और कोविड-19 जांच रिपोर्ट में हो रही देरी के चलते अब जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. जिला प्रशासन ने होम आइसोलेशन की अनुमति लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा दे दी है.
देहरादून में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले आ रहे हैं. प्रदेश के लिहाज से 50 फीसदी से अधिक मामले देहरादून से ही हैं. ऐसे में राजधानी में संक्रमित मरीजों के बढ़ते दबाव के कारण जिला प्रशासन की तरफ से कुछ नए नियम और आदेश जारी किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में होम आइसोलेशन की अनुमति को लेकर भी जिला प्रशासन की तरफ से एक वेबसाइट जारी की गई है, जिसमें कोई भी संक्रमित व्यक्ति होम आइसोलेशन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है.
देहरादून में पिछले 4 दिन में हुईं मौतों का आंकड़ा
तारीख | संख्या |
19 अप्रैल | 20 |
18 अप्रैल | 10 |
17 अप्रैल | 13 |
16 अप्रैल | 10 |