उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शिक्षामंत्री अरविंद पांडेय का फेसबुक अकाउंट हैक, साइबर पुलिस के लिए चुनौती - शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय की फेसबुक आईडी हैक

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है. वहीं, अकाउंट के हैक होने की खबर लगने के बाद शिक्षा मंत्री के स्टाफ में हड़कंप मच गया और फौरन इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी.

dehradun
शिक्षामंत्री अरविंद पांडेय का फेसबुक अकाउंट हैक

By

Published : Oct 17, 2020, 12:55 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं हालत यह है कि वीवीआइपी लोग भी साइबर क्राइम की जद में दिखाई देने लगे हैं. इसी कड़ी में अब खबर मिल रही है कि शिक्षामंत्री अरविंद पांडेय के फेसबुक अकाउंट को किसी ने हैक कर लिया है. अरविंद पांडेय के निजी सचिव नरेंद्र तिवारी ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि सुबह करीब 9:15 शिक्षा मंत्री के फेसबुक अकाउंट को किसी ने हैक कर लिया है.

पढ़ें-कोरोना काल में बढ़े साइबर ठगी के मामले, साइबर सेल ने बचाए 70 लाख रुपए

दरअसल, आज सुबह उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के फेसबुक अकाउंट हैक होने की खबर आई थी. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के निजी सचिव नरेंद्र तिवारी ने इस खबर की पुष्टि की है और बताया कि करीब 9:15 बजे शिक्षा मंत्री के फेसबुक अकाउंट के हैक होने की जानकारी लगी है.

नरेंद्र तिवारी ने बताया कि फेसबुक अकाउंट हैक होने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस से संपर्क किया गया है और जल्द ही इसकी लिखित शिकायत भी की जाएगी. बता दें कि इससे पहले मदन कौशिक के सोशल अकाउंट को भी हैक किए जाने की बात सामने आई थी. ऐसे में अब शिक्षा मंत्री के फेसबुक अकाउंट पर भी साइबर अटैक ने प्रदेश में साइबर पुलिस के लिए चुनौती बढ़ा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details