देहरादून: फेसबुक पर दोस्ती करके युवती ने अपने कथित भाई से मिलकर एक महिला के लाखों रुपये और गहने लेकर फरार हो गई. पीड़िता की तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
किरण बहुगुणा निवासी सुभाष नगर ने शिकायत दर्ज कर कहा कि उसकी फेसबुक के जरिए आकांक्षा नाम की एक युवती से दोस्ती हुई थी. इसी दौरान किरण की आकांक्षा के भाई प्रिंस से भी जान पहचान हो गई थी. किरण ने आकांक्षा को कहा कि वह पार्लर शुरू करना चाहती है. इसके लिए उसे गोल्ड के एवज में दो लाख का लोन लेना था. किरण गोल्ड लोन लेने के लिए आकांक्षा और उसके भाई प्रिंस के साथ एसबीआई बैंक में पहुंची. आकांक्षा ने कहा कि मेरा भाई प्रिंस लोन दिलाने में सहायता कर देगा. इसी बीच आकांक्षा बहाना बनाकर बैंक से चली गई. इसके बाद बैंक कर्मचारी प्रिंस और किरण सुनार के पास गए. जहां पर गहनों की कीमत दो लाख नब्बे हजार बताई गई. सुनार की दुकान से निकलने के बाद प्रिंस ने किरण को कहा कि डेढ़ लाख रुपये तो आकांक्षा ही दे देगी. इसलिए किरण ने लोन लेने से इंकार कर दिया. इसी बीच प्रिंस स्कूटी की डिक्की में रखे गहने लेकर गायब हो गया. किरण ने काफी कोशिश की लेकिन दोनों का कहीं पता नहीं चला. किरण ने दोनों के मोबाइल नंबर पर फोन किया तो दोनों के मोबाइल बंद आ रहे थे.