उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के मीडिया सलाहकार का फेसबुक अकाउंट हैक - रमेश भट्ट का फेसबुक एकाउंट हैक

उत्तराखंड सीएम के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट का फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया है. हैकर्स द्वारा फेसबुक अकाउंट का दुरुपयोग करने की जानकारी सामने आई है. रमेश भट्ट ने इस मामले में उत्तराखंड पुलिस साइबर सेल में शिकायत भी दर्ज कराई है.

hack
फेसबुक एकाउंट हैक

By

Published : Aug 18, 2020, 7:26 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट का फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया है. हैकर्स द्वारा फेसबुक अकाउंट का दुरुपयोग करने की जानकारी सामने आई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए रमेश भट्ट ने साइबर पुलिस को शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग की है. मामले का संज्ञान लेते हुए साइबर पुलिस जांच में जुट गई है.

फेसबुक अकाउंट हैक होने की सूचना खुद मुख्यमंत्री के सलाहकार रमेश भट्ट ने अपनी आईडी में लिखकर दी है. हैकर्स द्वारा अकाउंट के जरिए लोगों से पैसा मांगने और गलत पोस्ट जारी करने की सूचनाएं भी मिल रही हैं.

पढ़ें:हरीश रावत से मिले प्रीतम सिंह, कई अहम मुद्दों पर चर्चा

मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट इन दिनों फेसबुक पर काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. फेसबुक के द्वारा वे राज्य के अलग-अलग मैदानी और पहाड़ी इलाकों में जाकर स्वरोजगार से जुड़े विषयों पर वीडियो बनाकर अपलोड कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details