देहरादूनःवैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन लागू है. हालांकि, उत्तराखंड सरकार ने लॉकडाउन के चौथे चरण में सभी व्यवसायियों को बड़ी छूट देते हुए सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक दुकान खोलने की अनुमति दे दी है, जिससे अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाया जा सके. वहीं, अब छूट मिलने के बाद व्यापारी कोई लापरवाही ना बरतते हुए और कर्मचारियों को सुरक्षित रखने के लिए फेस शील्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं.
दरअसल, राजधानी दून के घंटाघर स्थित पेट्रोल पंप का नजारा आज अन्य जगहों से कुछ अलग ही दिखाई दिया. यहां पेट्रोल पंप के सभी कर्मचारी ना सिर्फ मास्क पहने नजर आए, बल्कि शील्ड पहने दिखाई दिए. ताकि कोरोना वायरस से बच सकें. वहीं, पेट्रोल पंप के सुपरवाइजर ने बताया कि लॉकडाउन 4.0 के दौरान राज्य सरकार ने तमाम तरह की छूट दी हैं. इसके चलते अब पेट्रोल पंप के सभी नोजल को खोल दिया गया है. इतना ही नहीं पहले की तरह ही पेट्रोल पंप पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों को भी काम पर बुला लिया गया है.