देहरादून:देश में फैली कोरोना महामारी के संकट में सरकार, संस्थाएं, उद्योगपति और सेलिब्रिटी देश रक्षा के लिए सहयोग और दान कर रहे हैं. हमारे डॉक्टर्स, पुलिसकर्मी, समाजसेवी, सफाईकर्मी और मीडियाकर्मी कोरोना वॉरियर्स के रूप में अपना योगदान दे रहे हैं.
कुछ लोग ऐसे भी हैं जो संकट की घड़ी में साधारण होते हुए भी असाधारण सहयोग कर तारीफ के काबिल काम कर रहे हैं. ईटीवी भारत कोरोना संकट के बीच ऐसे ही कोरोना वॉरियर्स की खबर बता रहा है. ये लोग साधारण इंसान होते हुए भी असाधारण इच्छा शक्ति के धनी हैं और देश के लिए महादान कर रहे हैं.
चमोली की गौचर निवासी देवकी देवी भंडारी ने बैंक के जरिए 10 लाख रुपए का चेक पीएम केयर फंड में दान किया है. देवकी देवी की कोई संतान नहीं है. पति का भी 12 वर्ष पहले देहांत हो चुका है. बताया जा रहा है कि देवकी देवी के पति, रेशम विभाग में कार्यरत थे. गौचर क्षेत्र के लोग देवकी भंडारी के सामाजिक कार्यों को देखते हुए उन्हें दीदी के नाम से बुलाते हैं.
श्रीनगर निवासी अमन गैरोला जो सेना में अधिकारी हैं, उनकी मां सुनीता देवी ने अपने बेटे की पहली सैलरी देश सेवा के लिए समर्पित की है. सुनीता देवी ने उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने के लिए 50 हज़ार रुपए का चेक सौंपा. सुनीता देवी का कहना है कि उनका बेटा भारत चीन सीमा पर देश की सेवा कर रहा है. लेकिन अभी देश कोरोना संकट से गुजर रहा है. इसको देखते हुए उन्होंने अपने बेटे द्वारा दी गयी पहली तनख्वाह को देश के लिए समर्पित किया है.
तीर्थनगरी ऋषिकेश की रहने वाली 13 वर्षीय आलिया ने जरूरतमंदों की मदद के लिए एक साल से इकट्ठा की गई पॉकेट मनी से लगभग दस हजार रुपये की मदद की. आलिया ने अपनी गुल्लक में जमा पॉकेट मनी को कोतवाली ऋषिकेश में जमा कर दिया. आलिया के पिता ने भी अपने साथियों के साथ मिलकर जरूरतमंदों के लिए राशन दिया.