उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंगा करेगी यमुना का 'उद्धार', ट्रंप के लिए लिया गया ये फैसला

haridwar ganga
हरिद्वार गंगा.

By

Published : Feb 20, 2020, 2:53 PM IST

Updated : Feb 20, 2020, 8:00 PM IST

14:43 February 20

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उजली यमुना दिखाने के लिए गंगा से पानी छोड़ा जा रहा है. यह जलापूर्ति राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्तावित कार्यक्रम तक चलती रहेगी.

गंगा करेगी यमुना का 'उद्धार'

हरिद्वार:आगामी 24 फरवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आगरा पहुंच रहे हैं. इस दौरान वे ताजमहल का दीदार करेंगे. ऐसे में ताज के पास से बहने वाली यमुना नदी को स्वच्छ दिखाने के लिए हरिद्वार से गंगा में लगातार अतिरिक्त पानी छोड़ा जा रहा है. बीते 17 फरवरी से हर दिन साढ़े 900 क्यूसेक पानी गंगा में छोड़ा जा रहा है. जिसे लेकर यूपी सरकार की ओर से शासनादेश जारी किया गया है. 

यूपी सिंचाई विभाग के एसडीओ विक्रांत सैनी ने बताया कि गंगा में पानी छोड़े जाने से यमुना में पानी की कमी नहीं होगी. साथ ही आगरा के ताज महल के पीछे भी यमुना में गंगा का साफ पानी दिखाई देगा. उन्होंने कहा कि जब तक डोनाल्ड ट्रंप का दौरा संपन्न नहीं होगा तब तक जल छोड़ा जाएगा.  

ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी से गंगोत्री तक ऑल वेदर रोड के लिए करना होगा इंतजार, जानिए क्या कहा राज्य मंत्री ज. वीके सिंह ने

आगरा तक जल पहुंचाने के लिए ऊपरी गंग नहर के नीचे स्कैप के माध्यम से 500 क्यूसेक पानी देंगे. जिसे हिंडन बैराज स्थित कैनाल से यमुना नदी में छोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि कोट स्कैप से 300 क्यूसेक और हरनोल स्कैप 150 क्यूसेक अतिरिक्त पानी छोड़ा जाएगा. यह पानी भी यमुना नदी में जाएगा. यह जलापूर्ति राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्तावित कार्यक्रम तक चलती रहेगी.  

बता दें कि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए यह व्यवस्था भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार ने संयुक्त रुप से की है. बताया जा रहा है कि ताजमहल के पीछे बह रही यमुना नदी इस समय बेहद प्रदूषित है और पानी का फ्लो भी काफी कम है. माना जा रहा है कि अगले 48 घंटे में पानी आगरा पहुंच जाएगा.  

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आगामी 24  फरवरी को आगरा पहुंच रहे हैं. वे आगरा में पत्नी के साथ ताज का दीदार करेंगे और कुछ समय यहां बिताएंगे. इस दौरान वे ताज के पीछे बह रही यमुना का भी जायजा ले सकते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति को यमुना का जल स्वच्छ नजर आए, इसलिए यमुना में गंगा का पानी छोड़ा जा रहा है.  

Last Updated : Feb 20, 2020, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details