देहरादून: राजधानी के दून अस्पताल में 500 बेड होने के बावजूद सीजनल बीमारियों में हर बार खामियां देखने को मिलती हैं. इस कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब दून अस्पताल के प्रशासन ने शासन को डीपीआर भेज दी है. इसके बाद दून अस्पताल में 150 बेड और बढ़ाए जाएंगे, जिसके बाद अस्पताल में 650 बेड हो जाएंगे.
अस्पताल में 150 बेड की जगह बनाने के लिए अस्पताल प्रशासन अपनी नई बिल्डिंग ओपीडी में शिफ्ट हो गया है. अस्पताल प्रशासन को उम्मीद है कि 150 बेड बढ़ाने के बाद अस्पताल में आने वाले मरीजों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
दून अस्पताल में होंगे 150 अतिरिक्त बेड. दून अस्पताल में हमेशा देखा जाता है कि सीजनल बीमारी के आने के बाद अस्पताल में बुरी हालत हो जाती है. बेड की कमी होने के कारण मरीजों को स्ट्रेचर पर लेटना पड़ता है. स्ट्रेचर पर लेटे हुए ही डॉक्टर मरीजों का इलाज भी कर देते हैं, लेकिन मरीजों को एक बेड नसीब नहीं हो पाता है.
ये भी पढ़ें:श्रीनगर हादसा: जान बचाने वाली सीट बेल्ट ही बनी मौत की वजह, पहाड़ पर नियम बदलने की मांग
मामले में एमएस केके टम्टा ने बताया कि अभी तक दून अस्पताल में 500 बेड हैं. इसके बाद 150 बेड और बनाने हैं. यह अधिक मरीजों के आने से और एमसीआई की रुलिंग के अनुसार, 650 बेड का अस्पताल होना चाहिए, इसलिए प्रशासनिक भवन को शिफ्ट कर लिया गया है क्योंकि दून अस्पताल से प्रशानिक अधिकारियों को हटाकर बेड की व्यवस्था की जा रही है. इससे 150 बेड की जगह पर्याप्त हो जाएगी.