देहरादून:आगामी एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में केंद्रीय बजट 2020-21 पेश करेंगी. ऐसे में संसद में आम बजट के पेश होने से पहले ईटीवी भारत ने विशेषज्ञों और राजनैतिक दलों से जुड़े लोगों और आम जनता से बजट को लेकर खास चर्चा की.
गौरतलब है कि आम बजट को उम्मीदों का बजट भी कहा जाता है. ऐसे में देश की गिरती अर्थव्यवस्था को देखते हुए आम बजट से इस बार आम जनता को खासा उम्मीद है. विशेषकर युवाओं की बात करें तो युवाओं की उम्मीद रोजगार के नए अवसरों से जुड़ी हुई है.
ईटीवी भारत से चर्चा के दौरान वरिष्ठ स्तंभकार सुशील कुमार ने बजट पर अपनी राय रखी. कहा कि जिस तरह से देश की अर्थव्यवस्था में गिरावट देखने को मिल रही है. उसे देखते हुए इस बार केंद्र की मोदी सरकार को बजट में कुछ ऐसे बिंदु रखने चाहिए ताकि देश की अर्थव्यवस्था में सुधार आए. उनके मुताबिक यदि अर्थव्यवस्था में सुधार को लेकर जल्द ही कोई कदम नहीं उठाया गया तो आने वाले समय में स्थिति बद से बदतर हो सकती है. साथ ही साथ इससे आम जनता पर भी महंगाई की मार पड़ेगी.