देहरादून: प्रदेश में लॉकडाउन के बीच अन्य राज्यों से लौट रहे उत्तराखंड प्रवासियों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. जिसके चलते प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. वहीं 31 मई को लॉकडाउन का चौथे चरण खत्म हो रहा है. ऐसे में प्रदेशवासी त्रिवेंद्र सरकार की रणनीति जानना चाहते हैं.
गौरतलब है कि आज प्रदेश में 51 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद कुल आंकड़ा 400 पहुंच गया है. ऐसे में हर किसी के मन में यही डर है कि आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमण कम्युनिटी में न फैल जाये.
पढ़ें:रियलिटी चेक: मित्र पुलिस के दावों की पड़ताल, कितने सुरक्षित फ्रंट फुट 'वॉरियर्स'
वरिष्ठ स्तंभकार सुशील कुमार ने कहा कि प्रदेश में बीते 15 दिनों में कोविड-19 मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. जिसे देखते हुए राज्य सरकार को अब प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था को और बेहतर करने की जरूरत है. दूसरी तरफ सरकार को वर्तमान में प्रदेश की आर्थिकी पर ज्यादा ध्यान न देते हुए आम जनता के स्वास्थ्य पर फोकस करने की जरुरत है. उन्होंने कहा सरकार को बाजार और स्वास्थ्य पर पैनी नजर रखते हुए फैसले लेने की जरुरत है.