उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तेजी से फैलते कोरोना संक्रमितों की संख्या के बीच क्या होगी सरकार की रणनीति? जानें विशेषज्ञों की राय - डॉ केपी जोशी वरिष्ठ फिजिशियन

प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. आज 51 मरीजों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 400 पहुंच गयी है. ऐसे में कोरोना संक्रमण कम्युनिटी में फैलने का खतरा भी बढ़ गया है.

corona cases in dehradun
प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच सामने आयी विशेषज्ञों की राय.

By

Published : May 26, 2020, 7:53 PM IST

Updated : May 27, 2020, 6:53 PM IST

देहरादून: प्रदेश में लॉकडाउन के बीच अन्य राज्यों से लौट रहे उत्तराखंड प्रवासियों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. जिसके चलते प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. वहीं 31 मई को लॉकडाउन का चौथे चरण खत्म हो रहा है. ऐसे में प्रदेशवासी त्रिवेंद्र सरकार की रणनीति जानना चाहते हैं.

तेजी से फैलते कोरोना संक्रमितों की संख्या के बीच क्या होगी सरकार की रणनीति?

गौरतलब है कि आज प्रदेश में 51 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद कुल आंकड़ा 400 पहुंच गया है. ऐसे में हर किसी के मन में यही डर है कि आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमण कम्युनिटी में न फैल जाये.

पढ़ें:रियलिटी चेक: मित्र पुलिस के दावों की पड़ताल, कितने सुरक्षित फ्रंट फुट 'वॉरियर्स'

वरिष्ठ स्तंभकार सुशील कुमार ने कहा कि प्रदेश में बीते 15 दिनों में कोविड-19 मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. जिसे देखते हुए राज्य सरकार को अब प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था को और बेहतर करने की जरूरत है. दूसरी तरफ सरकार को वर्तमान में प्रदेश की आर्थिकी पर ज्यादा ध्यान न देते हुए आम जनता के स्वास्थ्य पर फोकस करने की जरुरत है. उन्होंने कहा सरकार को बाजार और स्वास्थ्य पर पैनी नजर रखते हुए फैसले लेने की जरुरत है.

पढ़ें-कोरोना का असर: कैंची धाम में इस बार नहीं लगेगा मेला, ये है मंदिर की महत्ता

सुशील कुमार का मानना है अगर सरकार लॉकडाउन के चौथे चरण के समाप्त होने के बाद अपने विवेक से अगले कुछ दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन जारी करती है तो इससे काफी हद तक कोरोना के खिलाफ लड़ने में मदद मिल सकती है. जिससे प्रदेश को फायदा हो सकता है.

पढ़ें-दून के डॉक्टरों ने 'कॉकटेल' से बनाई 'संजीवनी', मरीजों को मिल रहा 'रिलीफ'

वहीं, प्रदेश में तेज से बढ़ रहे कोरोना के मरीजों को लेकर वरिष्ठ फिजीशियन डॉ केपी जोशी ने भी चिंता जाहिर की है. डॉक्टर केपी जोशी ने कहा कि सरकार को बाहरी राज्यों से लौट रहे प्रवासियों की फोर्सफुल क्वारंटाइन की व्यवस्था करनी चाहिये. उन्होंने कहा कि अगर अभी भी फोर्सफुल क्वारंटाइन नहीं किया गया तो प्रदेश में कोरोना संक्रमण कम्युनिटी में फैलने लगेगा. जिसके बाद स्थिति को काबू करना राज्य सरकार के लिये बड़ी चुनौती बन जाएगी.

Last Updated : May 27, 2020, 6:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details