उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ब्लैक फंगस से बचने के लिए जानिए विशेषज्ञों की राय - Dehradun news

ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों के बीच विशेषज्ञों ने कुछ सलाह दी है, जिसे मानकर लोग इस बीमारी से बच सकते हैं. विशेषज्ञों की मानें तो जिंक और स्टेरॉयड का अत्यधिक इस्तेमाल करने से लोगों को बचना चाहिए.

ब्लैक फंगस के बढ़ते मामले
ब्लैक फंगस के बढ़ते मामले

By

Published : May 30, 2021, 10:28 AM IST

देहरादून: राज्य में ब्लैक फंगस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब तक पूरे उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के 192 मरीज मिले हैं, जबकि इस संक्रमण से 15 मरीजों की अब तक जान जा चुकी है. इसकी वजह से लोगों के बीच डर का माहौल है. इस बीमारी की वजह से लोग कोरोना की रिकवरी के बाद भी अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं, जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.

ब्लैक फंगस से बचने के लिए जानिए विशेषज्ञों की राय
साफ मास्क का करें उपयोगकोरोना संकट के बीच ब्लैक फंगस ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा रखी है. इस संक्रमण के बढ़ रहे मामलों के बीच चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि अगर साफ-सुथरे मास्क का इस्तेमाल नहीं किया जाता है तो यह समस्या और भी बड़ी हो सकती है. साथ ही उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस की मुख्य वजह अत्यधिक स्टेरॉयड का इस्तेमाल भी है. इसके अलावा कोरोना काल में जिंक के प्रति लोगों का बढ़ता रुझान भी ब्लैक फंगस का कारण बन रहा है.

विशेषज्ञों की राय
देहरादून के वरिष्ठ चर्म रोग विशेषज्ञ और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े डॉ. बीएस जज ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां देते हुए कहा कि ब्लैक फंगस इससे पहले भी था, लेकिन पहले यह अनकॉमन हुआ करता था. अचानक ब्लैक फंगस के मामले बढ़ने लगे हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण होने पर कई मरीजों ने ज्यादा मात्रा में जिंक लेना शुरू कर दिया. जिंक का अत्यधिक इस्तेमाल करना भी ब्लैक फंगस की वजह बनती है.

पढ़ें:ब्लैक फंगस को लेकर AIIMS ने जारी की एडवाइजरी, 40 से 60 उम्र के लोगों को सावधान रहने की सलाह

इम्यूनिटी का कम होना भी ब्लैक फंगस की वजह
चिकित्सकों के मुताबिक यह संक्रमण उन्हें ज्यादा हो रहा है. जिनको विशेषकर डायबिटीज या अन्य बीमारियों के अलावा जनरल इम्यूनिटी लो होने के दौरान कोरोना हो गया था. ऐसे में कोरोना पूरे सिस्टम को पैरालाइज्ड कर देता है और इससे ब्लैक फंगस के ग्रो करने के मौके बढ़ जाते हैं.

ब्लैक फंगस के शुरुआती लक्षण क्या हैं?

इसके शुरुआती लक्षणों की बात करें तो अगर आप कोरोना से ठीक हुए हैं उसके बाद आपको अचानक सिर दर्द होता है, आंखों के पास या आंखों के पीछे की तरफ दर्द होता है या फिर नाक बंद हो जाती है, नाक से खून आने लगना, काले रंग का पानी आना, चेहरे पर सूजन आना, पलकें गिरना ऐसा कुछ होता है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

ब्लैक फंगस से बचने के तरीके क्या हैं?

अगर आपको डायबटीज है तो अपनी शुगर कंट्रोल में रखें. लगातार डॉक्टर के संपर्क में रहें, खुद से इलाज करने की कोशिश बिल्कुल ना करें. शुगर पर नियंत्रण बहुत जरूरी है. इसके साथ ही साफ सफाई भी बहुत जरूरी है. आप जो मास्क लगा रहे हैं, उसमें लगातार साफ सफाई रखें. साथ ही परेशानी होने पर डॉक्टर से संपर्क लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details