उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

निष्कासित कर्मचारियों ने एम्स के खिलाफ खोला मोर्चा, सीबीआई जांच की मांग - सीबीआई जांच की मांग

एम्स से निष्कासित कर्मचारी संघर्ष मोर्चा का आज 12वें दिन भी धरना जारी रहा. इस दौरान कर्मचारियों ने एम्स प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

निष्कासित कर्मचारी संघर्ष मोर्चा

By

Published : Mar 8, 2019, 8:35 PM IST

ऋषिकेश: एम्स से निष्कासित कर्मचारी संघर्ष मोर्चा का आज 12वें दिन भी धरना जारी रहा. इस दौरान निष्कासित कर्मचारियों ने कहा कि जब तक 70 प्रतिशत का लाभ उत्तराखंड वासियों को नहीं मिलता तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी. उन्होंने एम्स प्रशासन पर नौकरी के नाम पर धांधली करने का भी आरोप लगाया है.


प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने बताया कि एम्स ने बिना किसी सूचना के उन्हें निष्कासित कर दिया. उनका कहना है कि इस मामले पर जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए और एम्स निदेशक की सीबीआई जांच होनी चाहिए. जिससे अबतक के सभी घोटाले सामने आएं.


प्रदर्शनकारी दीपक रयाल ने कहा कि स्थानीय निवासियों को 70 प्रतिशत आरक्षण और एम्स में हो रहे घोटालों की जल्द से जल्द सीबीआई जांच होनी चाहिए और निष्कासित कर्मचारियों की पुन: बहाली की जाए. उन्होंने बताया कि एम्स प्रशासन ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है. साथ ही उन्होंने जल्द मांगें पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details