उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गिरफ्तारी से घबराए विधायक चैंपियन, पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल - Kunwar Pranav Singh News

भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल को जातिसूचक शब्दों से संबोधित करने पर निष्काषित विधायक कुंवर प्रणव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसके चलते विधायक कुंवर प्रणव सिंह ने अपनी गिरफ्तारी को लेकर सफाई देनी शुरू कर दी है.

विधायक देशराज कर्णवाल न्यूज MLA Deshraj Karnwal News
निष्काषित विधायक कुंवर प्रणव

By

Published : Dec 20, 2019, 7:43 PM IST

देहरादून:भाजपा से निष्कासित विधायक कुंवर प्रणव सिंह ने अब गिरफ्तारी से घबराकर अपनी सफाई देनी शुरू कर दी है. मामला भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल को जातिसूचक शब्दों से संबोधित करने से जुड़ा है.जिसपर निष्काषित विधायक कुंवर प्रणव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

निष्काषित विधायक कुंवर प्रणव ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

हरिद्वार जिले के विधायक देशराज कर्णवाल और कुंवर प्रणव सिंह के बीच चल रही लड़ाई आप गिरफ्तारी तक आ पहुंची है. कुंवर प्रणव सिंह की तरफ से देशराज कर्णवाल की विधायकी को चुनौती दी गई है तो कर्णवाल ने हाल ही में प्रणव के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है. खास बात यह है कि पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और हाईकोर्ट ने भी कुंवर प्रणव की गिरफ्तारी पर रोक की याचिका को खारिज कर दिया है.

ऐसे में मामले पर गिरफ्तारी से घबराए और कुंवर प्रणव ने अपनी सफाई पेश कर पुलिस के खिलाफ ही मोर्चा खोल लिया है. कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की मानें तो पुलिस एक तरफा कार्रवाई कर रही है और उनकी तरफ से लिखाई गई रिपोर्ट पर अब तक मुकदमा तक दर्ज नहीं किया गया है. जबकि विधायक देशराज द्वारा दी गई रिपोर्ट पर मुकदमा भी दर्ज किया जा चुका है और बहुत तेजी से इस पर एकतरफा कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़े:ऋषिकेश: यूथ फाउंडेशन सेना भर्ती कैंप का आयोजन, सैकड़ों युवाओं ने किया प्रतिभाग

कुंवर प्रणव सिंह को अनुशासनहीनता के चलते भाजपा ने उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है. ऐसे में प्रणव सिंह ने मामले में मुख्यमंत्री और भाजपा अध्यक्ष के सामने भी अपनी बात रखने की बात कही है.साथ ही देशराज द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे को द्वेष भावना से की गई कार्रवाई बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details