उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम के दिल्ली दौरे से बढ़ी राजनीतिक सरगर्मी, मंत्रिमंडल विस्तार को तेज हुई सुगबुगाहट - गृहमंत्री अमित शाह

उत्तराखंड में सीएम धामी के दिल्ली दौरे के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार होने की उम्मीद लगाई जा रही है. साथ ही विपक्षी पार्टियों की ओर से बयान में सामने आने लगे हैं. वहीं, पूर्व सीएम हरीश रावत सीएम को नसीहत दी है कि अगर मंत्रिमंडल विस्तार से स्थिलता आ सकती है, तो मंत्रिमंडल का विस्तार करें, लेकिन अगर कुछ गड़बड़ी हो सकती है तो विस्तार ना करें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 5, 2023, 2:19 PM IST

Updated : Jul 5, 2023, 5:31 PM IST

सीएम के दिल्ली दौरे से बढ़ी राजनीतिक सरगर्मी

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चार दिवसीय दिल्ली दौरे के बाद उत्तराखंड की राजनीति में सुगबुगाहट शुरू हो गई. कयास लगाए जा रहे हैं कि अब धामी कैबिनेट में मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है और सरकार में नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं. तो वहीं, विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भी राजनीतिक गलियारों में कदम रखते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है.

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत को भी बुलाया गया था दिल्ली:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली दौरे के दौरान राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. जिसके बाद से ही चर्चाएं शुरू हो गई है कि सीएम धामी के देहरादून लौटने के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा सकता है. यही नहीं, सीएम के दिल्ली दौरे के चौथे दिन कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत को भी दिल्ली बुला लिया गया है. ऐसे में प्रदेश मंत्रिमंडल में बड़े फेरबदल की संभावना जताई जा रही है.

चारों पदों को भरने पर सस्पेंस:वहीं, जब सीएम ने राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष से मुलाकात की तो, इस बात को अधिक बल मिलने लगा कि कैबिनेट विस्तार पर हरी झंडी मिल गई है. लेकिन अभी भी इस पर सस्पेंस बरकरार है कि खाली पड़े चारों मंत्री के पदों को भरा जाएगा या फिर कुछ पदों को ही भरा जाएगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, धामी मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल होने की संभावना है. जिसके तहत कुछ वर्तमान मंत्री हटाए जा सकते हैं. साथ ही चार नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है.

आलाकमान का निर्णय होगा मान:भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा कि धामी मंत्रिमंडल में चार पद खाली हैं, जिनको भरा जाना है, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व का जो भी मार्गदर्शन होगा और जो भी उचित समय होगा. उसमें मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. धामी मंत्रिमंडल में बड़े फेरबदल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह विषय उनके स्तर का नहीं है. ऐसे में जो भी आलाकमान निर्णय लेगा. उसी के अनुरूप काम होंगे. वहीं, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति चाहे वो मंत्री हो या प्रदेश का पदाधिकारी उसका रिपोर्ट कार्ड तैयार होता है, लेकिन प्रदेश में सीएम समेत सभी मंत्री बेहतर काम कर रहे हैं.

गड़बड़ी की भावना आने पर न करें मंत्रिमंडल का विस्तार:पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि अगर सरकार को लगता है कि मंत्रिमंडल विस्तार से स्थिलता आ सकती है, तो मंत्रिमंडल का विस्तार करें, लेकिन अगर लग रहा है कि कुछ गड़बड़ी हो सकती है, तो पद को खाली रखें. उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है कि उनका कितना आत्मविश्वास खुद पर और पार्टी के सहयोगियों पर है.

ये भी पढ़ें:कल से तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली जाएंगे सीएम धामी, बोले- आने वाले समय में राष्ट्र करेगा कांग्रेस का बहिष्कार

नकारे मंत्रियों को हटाने पर विपक्ष होगा खुश:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार, भाजपा का अंदरूनी मामला है, लेकिन जिस तरह से सीएम धामी के कैबिनेट के साथी उनका सहयोग नहीं कर रहे हैं. ऐसे में विपक्ष सीएम की परेशानी को समझ सकता है. हालांकि, ये दो साल सीएम धामी के लिए बहुत कठिन रहे. ऐसे में मंत्रिमंडल में रिसफल कर उनके सहयोग करने वाले साथियों को लिया जाए. वहीं, अगर नकारे मंत्रियों को हटाया जाता है तो विपक्ष बहुत खुश है.

ये भी पढ़ें:CM Dhami Delhi Visit: अनिल बलूनी और अजीत डोभाल से मिले सीएम धामी, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Last Updated : Jul 5, 2023, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details