उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बजट 2020 : मोदी सरकार से खास उम्मीद लगाए बैठे हैं व्यापारी

एक फरवरी को केंद्र सरकार बजट 2020 पेश करेगी. जिसे लेकर देहरादून की जनता को भी सरकार से उम्मीदें हैं. ईटीवी भारत ने भी आगामी बजट को लेकर देहरादून के लोगों और व्यापारियों से जाना कि उन्हें इस बजट से कितनी उम्मीद है.

dehradun
बजट से उम्मीद

By

Published : Jan 25, 2020, 5:58 PM IST

Updated : Jan 25, 2020, 6:56 PM IST

देहरादून:आगामी एक फरवरी को मोदी सरकार का बजट हम सबके सामने होगा. ऐसे में छोटे व्यापारी इस आने वाले बजट से किस तरह की उम्मीदें लगाए बैठे हैं. यह जानने के लिए ईटीवी भारत ने रुख किया उत्तराखंड की आर्थिकी का सूचकांक माने जाने वाले पलटन बाजार की ओर और यहां अलग-अलग सेक्टर में व्यापार करने वाले व्यापारियों से बातचीत की. उनसे जाना कि वह इस आने वाले बजट से कितनी उम्मीदें लगाए बैठे हैं.

इलेक्ट्रॉनिक में व्यापार करने वाले रूबी सिंह ने बताया कि बाजार का हाल सबसे ज्यादा ऑनलाइन मार्केट की वजह से खराब है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को तेजी से बढ़ रहे ऑनलाइन मार्केट के चलन को लेकर एक पॉलिसी बनानी जरूरी है. नहीं तो छोटे तबके का व्यापारी और उससे जुड़े कई परिवार इस तरह की परेशानियों से जूझते रहेंगे.

बजट 2020

ये भी पढ़े: भारत-न्यूजीलैंड मैच पर लगा रहे थे सट्टा, पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

कपड़े और जूते का व्यापार करने वाले ए के अरोड़ा ने बताया कि बाजार में आने वाले ग्राहकों के बर्ताव में बदलाव आ चुका है. अब ग्राहक शौक के लिए नहीं बल्कि केवल जरुरत के लिए खरीदारी कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने आने वाले इस बजट से और मोदी सरकार से खासा उम्मीदें लगाई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशहित में जरूरी फैसले लेंगे.

पलटन बाजार में पिछले कई सालों से प्रोविजन स्टोर चला रहे व्यापारी अजय कुमार ने कहा कि मंदी के इस दौर में लोगों की जीवन शैली में भी बदलाव आया है. आज से 5 साल पहले लोगों की खरीदारी का अलग तौर तरीका था, लेकिन आज बाजार में हर कोई हाथ खींच कर खरीदारी कर रहा है.

कॉस्मेटिक की दुकान चलाने वाले राजेश मित्तल ने कहा कि अभी देश का सबसे बुरा दौर चल रहा है. उन्होंने कहा कि पूरा देश आर्थिक मंदी से जूझ रहा है और बाजारों में सन्नाटा छाया हुआ है. राजेश मित्तल ने कहा कि इसकी पूरी जिम्मेदार केंद्र सरकार की है और मोदी सरकार आर्थिक मोर्चे पर विफल हो चुकी है. बजट से भी उन्हें कोई खास उम्मीद नहीं है.

Last Updated : Jan 25, 2020, 6:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details