उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आयुष मंत्री के बयान से टूटी छात्रों की उम्मीदें, जानिए क्या कहा हरक सिंह रावत ने - देहरादून हिंदी समाचार

दून में निजी आयुर्वेद कॉलेजों में बीएमएस और बीएएमएस के छात्र काफी समय से बढ़ी हुई फीस वापस लेने की मांग कर रहे हैं. वहीं बढ़ी हुई फीस के खिलाफ छात्र-छात्राओं द्वारा लगातार आंदोलन किया जा रहा है.

आयुष मंत्री के बयान से टूटी छात्रों की उम्मीदें

By

Published : Oct 20, 2019, 9:11 PM IST

देहरादून:राजधानी में आयुष छात्रों की फीस वृद्धि के मामले में आयुष मंत्री के बयान ने सरकार के इरादों को जाहिर कर दिया है. आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने फीस वृद्धि के इस मामले को निजी कॉलेजों और छात्रों के बीच का विवाद बताया है. ऐसे में हरक सिंह के इस बयान के बाद आंदोलनरत छात्रों की भाजपा सरकार से न्याय की उम्मीदें खत्म होती दिख रही है.

आयुष मंत्री के बयान से टूटी छात्रों की उम्मीदें

बता दें कि निजी आयुर्वेद कॉलेजों में बीएमएस और बीएएमएस के छात्र लंबे समय से बढ़ी हुई फीस को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. वहीं बढ़ी हुई फीस के खिलाफ छात्र-छात्राओं द्वारा लगातार आंदोलन किया जा रहा है. उधर आंदोलनरत छात्रों का कहना है कि, निजी कॉलेज कुछ बड़े नेताओं के हैं. ऐसे में सरकार इन निजी कॉलेजों के हक में खड़ी है.

ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग हादसा : भूस्खलन की चपेट में आने से 7 की मौत, खोजबीन जारी

इन तमाम आरोपों के बीच अब आयुष मंत्री के बयान से छात्रों की सरकार के प्रति उम्मीदें पूरी तरह टूट चुकी हैं. वहीं, आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने इस पूरे मामले को निजी कॉलेजों और छात्रों के बीच का बताया है, ऐसे में प्रदेश सरकार को लेकर छात्रों का गुस्सा आयुष मंत्री के इस बयान के बाद और भी बढ़ सकता है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details