देहरादून: उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन के बाद राज्य के हर एक तबके को बेहतरी की उम्मीद है. इसी में सचिवालय संघ के वो कर्मचारी भी हैं जो लंबे समय से अपनी कई मांगों को लेकर आंदोलनरत कर रहे हैं.
उत्तराखंड सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने बताया कि उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन के बाद उनकी उम्मीदें बढ़ गई हैं. उन्हें उम्मीद है कि नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जल्द ही कर्मचारियों की पीड़ा को समझेंगे. लंबे समय से पदोन्नति की लटकी हुई प्रक्रिया को जल्द शुरू किया जाएगा.
नेतृत्व परिवर्तन के बाद कर्मचारियों की बढ़ी उम्मीदें पढ़ें-होटल ताज के प्रबंधन का हठ, सैंपल लेने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम को लौटाया
सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने बड़े नौकरशाहों पर आरोप लगाते हुए कहा कि 2 साल से पीएस कैडर की डीपीसी न होना यह संघ सेवा के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है. उन्होंने कहा कि बड़े अधिकारियों के इस उदासीन रवैया के चलते छोटे अधिकारियों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है. जिसको लेकर सचिवालय संघ लामबंद है. उन्होंने इस विषय को नए मुख्यमंत्री के सामने ले जाने की रणनीति तय की गई है.