उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लोकसभा और निकाय चुनाव के लिए मसूरी शहर कांग्रेस ने कसी कमर, कार्यकारिणी का किया विस्तार

Expansion of Mussoorie City Congress Executive मसूरी शहर कांग्रेस की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है. शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने 88 कार्यकर्ताओं को कार्यकारिणी में स्थान देते हुए चुनाव संचालन समिति और अनुशासन समिति गठित की है. बूथ स्तर पर 10 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नियुक्ति किया गया है. इस दौरान मसूरी शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने समस्याओं का भी जिक्र किया.

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 25, 2023, 7:45 AM IST

Mussoorie City Congress
मसूरी समाचार

मसूरी: शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता द्वारा कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए 88 कार्यकर्ताओं को कार्यकारिणी में जगह दी गई है. उनके द्वारा चुनाव संचालन समिति और अनुशासन समिति का गठन किया गया है. मसूरी के होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में मसूरी शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने बताया कि उनके द्वारा शहर कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी का विस्तार कर आगामी लोकसभा और नगर निकाय के चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है.

मसूरी शहर कांग्रेस कार्यकारिणी का विस्तार

मसूरी शहर कांग्रेस कार्यकारिणी का विस्तार: अमित गुप्ता ने बताया कि मसूरी शहर में सभी बूथ स्तर पर 10 कार्यकर्ताओं को नियुक्त किया गया है जो बूथ स्तर पर काम करेंगे. कांग्रेस पार्टी की रीति नीति से लोगों को अवगत कराएंगे. उन्होने बताया कि मसूरी शहर में कांग्रेस जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर चुनाव में उतरेगी. मसूरी के उप चिकित्सालय के हालत बद से बदतर हो रखे हैं. उन्होंने बताया कि अस्पताल में डॉक्टर है तो कर्मचारी नहीं है. वहीं सफाई कर्मचारियों की भी भारी कभी देखी जा रही है. उन्होंने बताया कि करोड़ों की लागत से आईसीयू सेंटर का निर्माण तो करा दिया गया है, परंतु इसको संचालित करने के लिए ना तो डाक्टर हैं, ना ही कर्मचारी हैं. शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि सीटी स्कैन मशीन लगा दी गई है, परंतु वह भी संचालित नहीं हो रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि मसूरी में बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर शहर कांग्रेस आंदोलन करेगी.

मसूरी शहर कांग्रेस कार्यकारिणी में 88 सदस्य

कांग्रेस शहर अध्यक्ष ने समस्याएं दूर करने की मांग की: अमित गुप्ता ने कहा कि मसूरी में एक मात्र एमपीजी महाविद्यालय है. उसकी हालत भी बद से बदतर है. नगर पालिका परिषद द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया. कई सालों से कॉलेज में रंग पुताई का काम नहीं हुआ है. क्लास रूमों की हालत बद से बदतर हैं. कॉलेज में गंदगी पसरी हुई है. उन्होंने कहा कि जल्द मसूरी कांग्रेस एसडीएम मसूरी को ज्ञापन देकर उनसे कॉलेज के स्थलीय निरीक्षण की मांग करेगी. अगर जल्द उनकी मांग पूरी नहीं होती तो कांग्रेस कार्यकर्ता कॉलेज के मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन करेंगे.
ये भी पढ़ें: Congress Factionalism: मसूरी कांग्रेस की गुटबाजी खत्म करने की कवायद, शहर अध्यक्ष के लिए हुआ मंथन

ABOUT THE AUTHOR

...view details