उत्तराखंड

uttarakhand

मसूरी भाजपा युवा मोर्चा की कार्यकारिणी का विस्तार, रविंद्र रावत महामंत्री नियुक्त

By

Published : Feb 1, 2022, 3:50 PM IST

Updated : Feb 1, 2022, 3:58 PM IST

मसूरी भाजपा युवा मोर्चा की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है. पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र रावत को महामंत्री व राहुल कठैत को उपाध्यक्ष बनाया गया है.

BJP Yuva Morcha
भाजपा युवा मोर्चा

मसूरीःदेहरादून जिले की मसूरी विधानसभा सीट पर भाजपा युवा मोर्चा द्वारा कार्यकारिणी का विस्तार किया गया. इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र रावत को मसूरी भाजपा युवा मोर्चा का महामंत्री नियुक्त किया गया. साथ ही छात्र नेता राहुल कठैत को उपाध्यक्ष बनाया गया है. इनके अलावा भी अनेक लोगों को विभिन्न पदों से नवाजा गया है.

भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पटवाल, महामंत्री कुशाल राणा, उपाध्यक्ष अभिलाष और मसूरी महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पडियार द्वारा भाजपा युवा मोर्चा की नई कार्यकारिणी के सदस्यों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया. इस दौरान कार्यकारिणी के सभी नए सदस्यों से भाजपा की रीति नीति को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया गया.

मसूरी भाजपा युवा मोर्चा की कार्यकारिणी का विस्तार

ये भी पढ़ेंः पूर्व राज्यमंत्री रजनी रावत दल-बल के साथ बीजेपी में शामिल, सीएम धामी ने दिलाई सदस्यता

इस मौके पर मसूरी भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमित पंवार ने कहा कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. लगातार भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर लोग सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. वहीं, नवनियुक्त महामंत्री रविंद्र रावत ने कहा कि उनके द्वारा छात्रसंघ अध्यक्ष रहते हुए छात्रों के हितों के साथ कॉलेज के विकास के लिए कई कार्य किए गए. अब उनको मसूरी भाजपा युवा मोर्चा में महामंत्री के पद की जिम्मेदारी दी गई है. युवा मोर्चा के सदस्यों ने भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी को 21 हजार वोटों के अंतराल से जिताने का लक्ष्य रखा है.

इनको मिली जिम्मेदारीःरविंद्र रावत महामंत्री, राहुल कठैत उपाध्यक्ष, धीरज खंडियाल और प्रदीप उनियाल मंत्री, विशाल पंवार मीडिया प्रभारी, प्रियांशु सजवाण, हिमांशु सजवाण, कमलेश चौहान, मनोज चौहान, सुनील नेगी, मोहित गुप्ता, राजेश, मनीश रावत को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया.

Last Updated : Feb 1, 2022, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details