देहरादूनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 9 साल का कार्यकाल पूरा होने पर भाजपा शासित राज्य बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. इसी क्रम में उत्तराखंड सरकार, केंद्र सरकार के इस 9 साल को '9 वर्ष उत्कृष्ट के' रूप में मना रही है. इसके लिए सूचना एवं लोक संपर्क विभाग की ओर से मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें केंद्र सरकार की बड़ी उपलब्धि की प्रदर्शनी लगाई गई. ताकि जनता को केंद्र सरकार की बड़ी उपलब्धियों से रूबरू कराया जा सके. वहीं, आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
केंद्र सरकार के 9 साल पूरा होने पर आयोजित कार्यक्रम में लगाई गई प्रदर्शनी का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अवलोकन किया. वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं. साथ ही तमाम वो काम किए हैं जो अन्य सरकारों के कार्यकाल के दौरान नहीं हो पाए थे. यही नहीं, उत्तराखंड राज्य के लिए भी केंद्र सरकार ने कई अहम फैसले लेने के साथ ही कई बड़ी सौगातें भी दी है. इसमें मुख्य रूप से ऑल वेदर रोड, ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन और हाल ही में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को समर्पित किया है.