उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: नगर निगम में आयोजित हुई कार्यकरणी की बैठक, चार मुद्दों पर हुई चर्चा

देहरादून नगर निगम में मेयर सुनील उनियाल गामा की अध्यक्षता में कार्यकरणी बैठक आयोजित की गई. बैठक में चार मुद्दों पर चर्चा की गई.

मेयर सुनील उनियाल गामा
मेयर सुनील उनियाल गामा

By

Published : Sep 29, 2021, 7:06 AM IST

देहरादून:नगर निगम में मेयर सुनील उनियाल गामा की अध्यक्षता में कार्यकरणी बैठक आयोजित की गई. बैठक में नगर आयुक्त सहित कार्यकारणी के सदस्य मौजूद रहे. बैठक में चार मुद्दों पर चर्चा की गई. साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया है कि नगर निगम देहरादून को बेहतर बनाने के लिए अब पार्षदों के चार ग्रुप बनाए जाएगे. जो अलग-अलग शहरों में जाकर वहां हो रहे कार्यों का अध्ययन करेंगे. जिसके बाद उन कामों को देहरादून नगर निगम में बेहतर बनाने की कोशिश की जाएगी.

बता दें कि, वित्तीय वर्ष 2021-2023 के लिए 26 मार्च 2021 और 16 जुलाई को कुल 184 यूनिपोल और होल्डिंग्स के लिए 7 करोड़ 96 लाख 16 हजार विज्ञापन शुल्क निर्धारित करते हुए दो बार निविदा आमंत्रित की गई थी. जिसमें किसी विज्ञापन फर्म द्वारा प्रतिभाग किया गया था. वित्तीय वर्ष 2021-23 के लिए दोबारा निविदा आमंत्रित करने की अनुमति के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 में कोविड अवधि में शुल्क में छूट दी गई है. इसके अलावा राजपुर रोड साईं मंदिर स्थित नगर निगम के 20 कमरों और तीन दुकानों का किराया दो और तीन हजार रुपए निर्धारित किए गए थे. संबंधित किरायेदारों द्वारा लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए छूट दी है.

नगर निगम में आयोजित हुई कार्यकरणी की बैठक.

साथ ही वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर कई प्रस्तावों पर निर्णय लिया गया है, जिसमें कांजी हाउस और गौ सदन संस्थाओं वाली जगहों से 50 से 100 बछिया (2-3 साल आयु) को भ्रूण प्रत्यारोपण के लिए चयन किए गए हैं और उनकी नगर निगम के शंकर पुरी स्थित गौर सदन में देव रखी जाएगी. नगर निगम क्षेत्र के पालतू कुत्तों को दो श्रेणियों में बांटा गया है जो ब्रीडिंग और नॉन ब्रीडिंग होगी. इनका नगर निगम शुल्क भी अलग-अलग निर्धारित किया गया है.

पढ़ें:CM धामी ने हरिद्वार में किया रोड शो, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को किया प्रेरित

मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि इस कार्यकरणी बैठक में शहर के जो होल्डिंग्स है इसके लिए पूर्व में लॉकडाउन के दौरान छूट दी गई थी उसके लिए पिछली बार जब बैठक हुई थी उसमें सभी पार्षदो ने कहा था कि छूट देने का अधिकार मेयर के पास होना चाहिए. लेकिन मेयर द्वारा यह अधिकार शासन को भेज दिया गया था. यह छूट शासन स्तर से मिल जाती है तो व्यापारियों को राहत मिलेगी, लेकिन शासन ने दोबारा से छूट देने का अधिकार नगर निगम को दे दिया है.

वहीं, इस बैठक इन्हीं तमाम चीजों को लेकर चर्चा की गई है. सभी व्यापारियों को लॉकडाउन के दौरान छुट्टी दे दी गई है और आगे की जो टेंडर प्रक्रिया है उसके लिए प्रक्रिया की जाएगी. साथ ही बताया कि हम पार्षदों के चार ग्रुप बनाएगें जो अन्य शहरों में नगर निगम द्वारा किए जा रहे काम को देखेंगे. जिससे अन्य शहरों के अच्छे काम को लाकर देहरादून नगर निगम में कर सकें. इससे हमारे नगर निगम ओर अधिक बेहतर बनेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details