देहरादून: दून नगर निगम की बैठक में गुरुवार को कार्यकारिणी कमेटी का गठन किया गया. इस कमेटी में भाजपा के 10 और कांग्रेस पार्टी के दो पार्षद शामिल हुए. कार्यकारिणी गठन के साथ अब नगर निगम कई तरह की योजनाओं को शुरू करने जा रहा है. इसके साथ ही शहर की साफ सफाई व्यवस्था के साथ कई नई योजनाएं शुरू की जाएंगी.
साथ ही वार्डों के छोटे-छोटे कामों के लिए निगम की बोर्ड बैठक का इंतजार करना पड़ता था, जोकि 5 या 6 महीने में होती थी. लेकिन, कार्यकारिणी गठन के बाद सभी वार्डों के छोटे काम हो सकेंगे.
कार्यकारिणी कमेटी में उर्मिला थापा वार्ड संख्या 4, राजेश परमार वार्ड संख्या 79, अर्चना पुंडीर वार्ड संख्या 42, आलोक कुमार वार्ड संख्या 72, राकेश मुझखोला वार्ड संख्या 30, विनोद कुमार वार्ड संख्या 97, अभिषेक पंत वार्ड संख्या 60, स्वाति डोभाल वार्ड संख्या 100, दिनेश संत सती वार्ड संख्या 82, भूपेंद्र कठित वार्ड संख्या 8, विमल चंद्र उनियाल वार्ड संख्या 52, बीना रतूड़ी वार्ड संख्या 93 पार्षद के रूप में चुने गए.
ये भी पढ़ें:दिव्यांग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को मिली गुनाहों की सजा, 10 साल की जेल
मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि कार्यकारिणी का गठन आपसी सहमति के साथ हुआ है. फिलहाल कांग्रेस पार्टी की नगर निगम में जिस तरह से स्थिति है. ऐसे में पार्टी कार्यकारिणी के चुनाव में हिस्सा लेने की जगह आपसी सहमति से कार्यकारिणी का गठन करना वाजिब समझा है. साथ ही आपसी सहमति के साथ कार्यकारिणी का गठन किया गया है. साथ ही वार्डों के छोटे-छोटे कामों के लिए निगम की बोर्ड बैठक का इंतजार करना पड़ता था. जोकि 5 या 6 महीने में होती थी, लेकिन कार्यकारिणी गठन के बाद सभी वार्डो के कार्य हो सकेंगे.